इस आर्टिकल में हम Banking jobs के लिए qualifications की बात करेंगे।
Bank में job के लिए qualification क्या चाहिए? Banking jobs के लिए क्या योग्यता चाहिए?
दोस्तों आज के समय में बैंकिंग sector की jobs को सबसे सुरक्षित नौकरियों में से एक के रूप में देखा जाता है।
बहुत से विद्यार्थी बैंक में नौकरी लेकर अपना भविष्य सुनिश्चित करना चाहते हैं।
विद्यार्थियों के लिए बैंकिंग सेक्टर काफी सारे job opportunities offer भी करता है।
इसीलिए हर साल लाखों की संख्या में विद्यार्थी बैंकिंग जॉब्स की तरफ जाते हैं।
Banking jobs करने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों के मन में यह सवाल एक न एक बार जरूर आता है कि Bank में job के लिए qualification क्या चाहिए?
यहां इस आर्टिकल में हम मुख्यतः इसी के बारे में जानेंगे।
बात करेंगे कि bank में job करने के लिए उम्मीदवारों के पास क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए?
बैंक की नौकरी लेने के लिए candidates से क्या क्वालीफिकेशंस मांगी जाती हैं?
आज हम जानेंगे
Bank में job के लिए qualification क्या चाहिए?
बैंक में जॉब लेने के लिए आज के समय में कम से कम ग्रेजुएशन की क्वालिफिकेशन तो होनी ही चाहिए।
यहां कम से कम ग्रेजुएशन का मतलब है कि कुछ posts के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री भी मांगी जा सकती है, जबकि कुछ के लिए सिर्फ 12वीं पास विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
असल में, जब हम bank की जॉब की बात करते हैं तो इसमें कई सारे पद आ जाते हैं, जैसे bank clerk, bank PO, bank manager आदि।
और ऐसा नहीं है कि सभी पदों के लिए एक ही एजुकेशनल क्वालीफिकेशन मांगी जाती है।
Banks में भी अलग अलग post के हिसाब से विद्यार्थियों से अलग-अलग qualifications मांगी जाती है।
वैसे तो एक बैंक में सिक्योरिटी गार्ड से लेकर प्रोबेशनरी ऑफिसर तक के पद पर नियुक्ति के लिए भर्ती निकाली जाती है।
अलग-अलग posts के लिए उम्मीदवारों से अलग-अलग क्वालिफिकेशन मांगी जाती है, eligible होने पर विद्यार्थी उस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं, और परीक्षा देकर उसे पास करके बैंक में नौकरी ले सकता है।
ज्यादातर बैंकों में कर्मचारियों की नियुक्ति IBPS यानी कि institute of banking personnel selection के द्वारा ही कराई जाती है।
आपने भी बैंक की परीक्षाओं में आईबीपीएस (IBPS) का नाम जरूर ही सुना होगा।
IBPS परीक्षाएं लेता है, जिसके रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवारों की बैंक में नियुक्ति होती है।
इसके अलावा देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक भी अपने स्तर पर SBI बैंक में नियुक्ति के लिए अपनी परीक्षा लेता है।
साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, RBI भी बैंक में नौकरी के लिए भर्ती निकालता है।
मुख्य Banking job profiles और उनके लिए qualification –
जब हम बैंक में जॉब के लिए क्वालीफिकेशन की बात कर रहे हैं, तो अच्छा यही रहेगा कि हम सभी मुख्य अलग-अलग banking job profiles के बारे में जान लेते हैं, और साथ ही यह भी कि उनके लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए होती है।
Bank की नौकरियों में मुख्य तौर पर बैंक पीओ और बैंक क्लर्क के posts ही आते हैं।
इन पदों पर नियुक्ति के बाद आगे प्रमोशन से उनका post बढ़ता है। विद्यार्थी जो बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, वे IBPS जैसी परीक्षा पास करके इन्हीं पदों पर बैंक में नौकरी पाते हैं।
इसके अलावा bank manager के post से संबंधित कई सवाल विद्यार्थियों के मन में रहते हैं कि 12वीं के बाद बैंक मैनेजर कैसे बने? आदि।
इनके अलावा Assistant, Grade B officers के posts पर भी बैंकिंग जॉब्स में नियुक्ति होती है।
तो Bank की नौकरियों के मुख्य जॉब प्रोफाइल्स में निम्नलिखित नाम आते हैं –
- IBPS PO
- IBPS RRB PO
- IBPS Clerk
- IBPS RRB Clerk
- SBI PO
- SBI Clerk
- RBI Grade-B Officer
- NABARD Grade A & B Officer
- RBI Assistant
- NABARD Development Assistant
- आदि
IBPS PO
Institute of banking personnel selection (IBPS) के द्वारा ही ibps PO की परीक्षा आयोजित की जाती है।
इस परीक्षा में बैठने के लिए भी ग्रेजुएशन की योग्यता चाहिए होती है।
IBPS PO की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को एसबीआई को छोड़कर विभिन्न nationalized banks प्रोबेशनरी ऑफिसर के तौर पर नियुक्त किया जाता है।
IBPS RRB PO
इसके लिए भी जरूरी योग्यता ग्रेजुएशन ही है।
IBPS RRB PO का पूरा नाम Institute of Personnel Selection Regional Rural Bank Probationary Officer होता है।
इसमें भी प्रोबेशनरी ऑफिसर का ही काम करना होता है बस नियुक्ति रीजनल और रूरल बैंक्स में होती है।
IBPS Clerk
इसके लिए ग्रेजुएशन की डिग्री चाहिए होती है।
PO के बाद बैंकिंग जॉब्स में दूसरा सबसे कॉमन पोस्ट क्लर्क का ही होता है।
आईबीपीएस ही बैंक क्लर्क की नियुक्ति के लिए भी परीक्षा लेता है।
बैंक में क्लर्क का काम बैंक के सारे दैनिक कामों को करने का होता है।
IBPS RRB Clerk
जरूरी शैक्षणिक योग्यता इसके लिए भी ग्रेजुएशन ही है।
इसकी नियुक्ति भी आईबीपीएस द्वारा ली जाने वाली परीक्षा के माध्यम से ही होती है।
Clerk का काम इसमें भी वही होता है बस उम्मीदवारों की पोस्टिंग इसमें rural areas में होती है।
SBI PO
एसबीआई भी अपने स्तर पर प्रोबेशनरी ऑफिसर की नियुक्ति के लिए हर साल परीक्षाएं आयोजित करता है।
जरूरी शैक्षणिक योग्यता इसके लिए भी ग्रेजुएशन की ही है। काम इसमें समान ही होता है बस नियुक्ति इसमें सिर्फ एसबीआई में ही होती है।
SBI Clerk
एसबीआई क्लर्क के लिए भी वही बात है, एसबीआई अपने स्तर पर क्लर्क के पद पर नियुक्ति के लिए भी परीक्षा लेता है।
इसमें काम opening accounts, maintaining ledger, data entry आदि का ही होता है, और शैक्षणिक योग्यता वही ग्रेजुएशन की मांगी जाती है।
RBI Grade-B Officer
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ही देश के सभी बैंकों के लिए regulating authority का काम करता है।
बैंकिंग जॉब्स में आरबीआई ग्रेड बी ऑफीसर एक टॉप मोस्ट जॉब होती है। इसके लिए आरबीआई परीक्षा लेता है, जिसमें बैठने के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन होती है।
इन ऑफिसर्स की काफी सारी जिम्मेदारियां होती हैं।
NABARD Grade A & B Officer
देश के शीर्ष फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस में एक नाम National Bank for Agriculture and Rural Development यानी NABARD का भी आता है।
NABARD Grade-A और B managerial posts होती हैं।
Grade A पदों पर नियुक्ति के लिए ली जाने वाली परीक्षा में बैठने के लिए ग्रेजुएशन/एमबीए/चार्टर्ड अकाउंटेंसी की योग्यता मांगी जाती है, जबकि ग्रुप बी के लिए ग्रेजुएशन।
RBI Assistant
RBI assistant भी बैंकिंग जॉब्स में एक काफी prestigious job है।
इसके लिए आरबीआई द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है जिस में बैठने के लिए एजुकेशनल क्वालीफिकेशन ग्रेजुएशन मांगी जाती है।
आरबीआई असिस्टेंट के पोस्ट पर नियुक्त उम्मीदवार को data entry, regular balance tally, ledger maintenance जैसे कई और जरूरी काम करने होते हैं।
NABARD Development Assistant
Banking jobs में ये भी एक अच्छी पोस्ट है। इस पद पर नौकरी प्राप्त करने के लिए परीक्षा देनी होती है जिसके लिए उम्मीदवार का graduate होना जरूरी है।
ये सारे कुछ मुख्य bank jobs हैं, विद्यार्थी इन के लिए आयोजित परीक्षाओं को पास करके इन पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
बैंक की नौकरी से संबंधित कई सवाल अभ्यर्थियों के मन में रहते हैं, 12वीं पास के लिए बैंक में सरकारी नौकरी कौन सी है? Private नौकरी कौन सी है? आदि।
Bank की तैयारी में लगने से पहले विद्यार्थियों को सारी जानकारी अच्छे से प्राप्त कर लेनी चाहिए।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बैंक में जॉब के लिए क्वालिफिकेशन के बारे में बात की है?
बहुत से विद्यार्थियों का सपना बैंक में नौकरी करने का होता है बैंक में कई अलग-अलग पदों पर नियुक्तियां होती है जिनके लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी जाती है।
यहां हमने बैंकिंग जॉब्स में कुछ सबसे मुख्य posts और उनके लिए मांगे जाने वाली शैक्षणिक योग्यता के बारे में ही बात की है।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।