इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि एलएलबी में एडमिशन कब होता है?
दोस्तों विद्यार्थियों के लिए यदि करियर सलेक्शन की बात की जाए तो उनके पास अलग-अलग क्षेत्रों में करियर बनाने के विकल्प होते हैं और वकालत का क्षेत्र भी उन्हीं में से एक है।
बहुत से विद्यार्थी एक वकील के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं और उसके लिए उन्हें एलएलबी का कोर्स करना पड़ता है।
हर साल बड़ी संख्या में विद्यार्थी एलएलबी में एडमिशन लेते हैं। पर बहुत से विद्यार्थियों के मन में यह सवाल रहता है कि एलएलबी कोर्स में एडमिशन कब होता है?
मतलब कि एलएलबी में दाखिले के लिए फॉर्म कब भरे जाते हैं या इसके लिए परीक्षा कब होती है?
और यहां इस लेख में हम इसी के बारे में जानेंगे।
जिन विद्यार्थियों का सपना वकील बनने का होता है उन्हें एलएलबी में दाखिले से संबंधित सभी जानकारी सही-सही पता होनी चाहिए, और एलएलबी में दाखिला कब होता है, यह भी सबसे जरूरी जानकारीयों में से है।
यहां हम एलएलबी में दाखिले से संबंधित सारी जरूरी बातें जानेंगे।
आज हम जानेंगे
LLB admission 2023 last date
2023 LLB में admission के लिए CLAT की परीक्षा 18 दिसंबर 2022 को हुई। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 18 नवंबर 2022 तक चल रहे थे। CLAT के परिणाम घोषित होने के बाद 2023 में टॉप अलग-अलग एलएलबी colleges में admission होंगे।
एलएलबी में दाखिले के लिए अन्य प्रवेश परीक्षाओं की बात करें तो 2023 के लिए SLAT के लिए 12 April 2023 तक रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे और 19 दिसंबर को परीक्षा ली जाएगी।
इसके अलावा LSAT के लिए 11 जनवरी 2023 तक रजिस्ट्रेशन चालू है।
इसके बाद LSAT की परीक्षा ली जाएगी और फिर परिणाम के आधार पर विद्यार्थी law colleges में LLB में दाखिला लेंगे।
LLB के course में दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है।
Universities National, state और university level पर आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर विद्यार्थियों को LLB में दाखिला देते हैं।
LLB में दाखिला लेने की सोचने वाले विद्यार्थियों को नियमित तौर पर इसके लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं की महत्वपूर्ण तिथियों की जांच करते रहना चाहिए।
एलएलबी में एडमिशन कब ले सकते हैं?
दोस्तों असल में विद्यार्थी एलएलबी के कोर्स में दाखिला कब ले सकते हैं, इसका जवाब सही-सही तब मिलेगा जब हम एलएलबी में दाखिले के process को समझेंगे।
असल में एलएलबी के कोर्स में एडमिशन इसके लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा को पास करने के बाद लिया जा सकता है।
पहले विद्यार्थी को एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरना पड़ता है, उसके बाद प्रवेश परीक्षा देकर उसे पास करना होता है और फिर काउंसलिंग आदि की प्रक्रिया के बाद उनका एलएलबी में एडमिशन होता है।
इसीलिए एलएलबी में एडमिशन कब होगा यह निर्भर करता है कि यह प्रवेश परीक्षा कब होती है, और इसका परिणाम कब आता है।
एलएलबी में दाखिले के लिए CLAT की परीक्षा पास करनी होती है। Common Law Admission Test को (CLAT) के नाम से जाना जाता है।
CLAT का आयोजन National Law University द्वारा करवाया जाता है।
यह प्रवेश परीक्षा भारत की 21 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLU’s) में एडमिशन के लिए होता है।
इसके अलावा 43 private institute भी CLAT score के आधार पर अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) law courses में एडमिशन देते हैं।
LLB में एडमिशन के लिए CLAT की परीक्षा कब होती है?
आमतौर पर CLAT की परीक्षा मई के महीने में आयोजित की जाती है और जून-जुलाई तक एलएलबी में एडमिशन हो जाता है, पर यदि इस साल 2021 की बात करें तो कोरोना महामारी के कारण परीक्षा को स्थगित किया गया था।
CLAT परीक्षा से संबंधित सारी जानकारी इसकी ऑफिशल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in से विद्यार्थी प्राप्त कर सकते हैं।
CLAT 2021 के लिए Consortium of National Law University के द्वारा लिखित परीक्षा 23 जुलाई 2021 को आयोजित की गयी थी, परीक्षा होने के बाद CLAT 2021 का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है।
CLAT Result 2021 आवेदनकर्ता आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर जाँच सकते थे।
CLAT का आयोजन LLB और LLM लॉ कोर्स में एडमिशन के लिए कराया जाता है।
यह एक national level का exam होता है। CLAT 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 जनवरी 2021 से 15 जून 2021 तक पूर्ण की गयी थी।
CLAT 2021 का एप्लीकेशन भरने के लिए उम्मीदवार का 12 वीं पास होना जरूरी है।
CLAT 2021 की महत्वपूर्ण तिथियों में, इसके लिए आवेदन शुरु होने की तारीख 01 जनवरी 2021 और आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जून 2021 थी।
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून 2021, एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख 14 जुलाई 2021, CLAT परीक्षा की तारीख 23 जुलाई 2021
आंसर की जारी होने की तारीख 23 जुलाई 2021, ऑब्जेक्शन करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2021 और परीक्षा परिणाम जारी होने की तारीख 28 जुलाई 2021 थी।
CLAT रिजल्ट 2021 जारी होने के बाद उम्मीदवारों को National Law University में काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है।
CLAT 2021 काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट यानी प्रवेश परीक्षा में आए अंको के आधार पर shortlist किया जाता है।
काउंसलिंग के बाद अलग अलग NLU selected उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करती है, जिन उम्मीदवारों का नाम लिस्ट में होगा उन्हें एडमिशन के लिए जाना होता है।
Counselling के समय रिपोर्ट करते समय उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाना चाहिए, यदि विद्यार्थी संस्थान की ओर से मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाते हैं, तो उनका प्रवेश रद्द किया जा सकता है।
और इस तरह डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि होने के बाद आपका एलएलबी में एडमिशन होता है।
इन्हें भी पढ़ें
CLAT के लिए जरूरी योग्यता
असल में CLAT परीक्षा दो स्तर (level) पर होती है। CLAT UG और CLAT PG।
CLAT UG स्नातक (graduation) स्तर के कोर्स (BA LLB) में नामांकन के लिए आयोजित किया जाता है।
किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास विद्यार्थी इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते है।
वहीं CLAT PG पोस्ट ग्रेजुएशन (masters) स्तर के कोर्स (MA LLB) में नामांकन के लिए आयोजित किया जाता है।
किसी भी स्ट्रीम से graduation पास विद्यार्थी इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
जो भी applicants इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनको किसी भी बोर्ड से 12th कम से कम 45% अंको के साथ पास करना होता है।
अनुसूचित जातियों (schedule caste/SC) और अनुसूचित जनजाति (schedule tribe/ST) के लिए 40% अंक जरूरी होते हैं।
इस परीक्षा में बैठने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा (upper age limit) निश्चित नहीं हैं, किसी भी उम्र के उम्मीदवार यह परीक्षा दे सकते हैं।
Conclusion
ऊपर इस आर्टिकल में हमने बात की, कि एलएलबी (LLB) का एडमिशन कब होता है?।
LLB में एडमिशन के लिए उम्मीदवार को CLAT की परीक्षा पास करनी होती है। और यहां हमने इस परीक्षा से संबंधित सारी जरूरी बातों के बारे में जाना।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।
LLB ki padhai k liye form 2ed year me bhi bharaya ja sakta h kya