आठवीं पास चपरासी की नौकरी | 8th pass Peon Jobs

इस आर्टिकल में हम ‘आठवीं पास चपरासी की नौकरी’ पर चर्चा करेंगे। 

आठवीं पास चपरासी की नौकरी कैसे मिलेगी? 

आठवीं पास चपरासी की नौकरी कब निकलेगी 2023? 

दोस्तों आठवीं पास तक की, या इससे थोड़ी ज्यादा शैक्षणिक योग्यता रखने वाले भी बहुत से लोग आठवीं पास चपरासी की नौकरी की तलाश में रहते हैं। 

कम शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए चपरासी यानी पियून की नौकरी एक अच्छी नौकरी ही हो जाती है। 

और फिर अगर आप किसी सरकारी विभाग या कार्यालय में भी peon की नौकरी ले लेते हैं तो यह और भी अच्छा है। 

समय-समय पर अलग-अलग विभागों और संगठनों द्वारा ऐसे उम्मीदवारों के लिए peon के पद पर भर्ती निकाली जाती है। 

आठवीं पास चपरासी की नौकरी

इसीलिए लोग भी समय-समय पर आठवीं पास चपरासी की नौकरी के बारे में सर्च करते हैं। 

यहां हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे कि आपको आठवीं पास चपरासी की नौकरी कैसे और कहां मिल सकती है?

आज हम जानेंगे

8वीं पास चपरासी की नौकरी 2023

अलग-अलग सरकारी विभागों, संगठनों और कार्यालयों में समय-समय पर चपरासी के पद पर नियुक्ति के लिए भर्ती निकाली जाती हैं। अभी 2023 में 8वीं पास चपरासी की नौकरी में –

  • Navodaya Vidyalaya Bharti 2023 : क्लर्क, चपरासी की बंपर बहाली 23 हजार पदो पर 8वीं पास को मौका
  • District Court Bilaspur Peon Recruitment 2023 : 5वीं पास चपरासी पदों पर निकली भर्ती
  • नवोदय विद्यालय भर्ती : 22309 क्लर्क, चपरासी समेत विभिन्न पदों पर 8वीं 10वीं 12वीं पास के लिए भर्ती

निकली हुई हैं। और आने वाले समय में और भी ऐसी ही भर्तियां निकाली जाएंगी। 

अब हम थोड़ा सा आठवीं पास चपरासी की नौकरी की भर्ती प्रक्रिया के बारे में और कहां-कहां एक आठवीं पास उम्मीदवार को एक चपरासी की नौकरी मिल सकती है, इनके बारे में बात कर लेते हैं। 

8वीं पास को चपरासी की नौकरी कहां मिलेगी?

अगर एक आठवीं पास उम्मीदवार चपरासी की नौकरी की तलाश में है, तो सबसे पहला प्रश्न उसके मन में यही रहेगा कि उसे चपरासी की नौकरी कहां-कहां मिल सकती है? 

तो निम्नलिखित जगहों पर एक आठवीं पास उम्मीदवार को चपरासी की नौकरी मिल सकती है –

  • Government Offices (सरकारी कार्यालय)
  • Schools and Educational Institutions (स्कूल और शैक्षणिक संस्थान)
  • Private Companies (प्राइवेट कंपनी)
  • Banks (बैंक)
  • Courts and Legal Offices (कोर्ट और कानूनी कार्यालय)
  • Hospitals and Clinics (अस्पताल और क्लिनिक)
  • Municipal Corporations (नगर निगम)
  • Hotels and Guesthouses (होटल और गेस्टहाउस)
  • Libraries (लाइब्रेरी)
  • Residential Complexes (आवासीय परिसर/घर)
  • Religious Institutions (धार्मिक संस्थाएँ)
  • आदि

इन जगहों पर आसानी से किसी आठवीं पास उम्मीदवार को चपरासी की नौकरी मिल सकती है। 

इन सभी जगहों पर ऑफिस आदि के छोटे-मोटे काम के लिए या फिर देखभाल आदि के लिए चपरासी की जरूरत पड़ती ही है। 

सरकारी कार्यालयों, बैंको, सरकारी अस्पताल, नगर निगम, फिर प्राइवेट कंपनियां आदि में भी चपरासी की भर्ती के लिए सरकारी नौकरी की तरह नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। 

इसकी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को नियमित तौर पर लोकल न्यूज़ पेपर, tv channels आदि को देखते रहना चाहिए। 

क्योंकि इन भर्तियों की जानकारी यहां से उन्हें आसानी से मिल सकती है। 

इसके अलावा यदि आपके आसपास घर, होटल, कोई स्कूल, धार्मिक संस्थान आदि हो जहां चपरासी की जरूरत पड़ सकती है, तो आप उसके लिए सीधे वहां जाकर भी उनसे बात कर सकते हैं‌। 

या फिर आप अपने आसपास के ऐसे लोगों के साथ बातचीत करते रहें जो इस तरह की काम की जानकारी रख सकते हैं। 

इन्हें भी पढें

8वीं पास को चपरासी की नौकरी कैसे मिलेगी?

अब इसके बाद एक और सवाल आता है कि आठवीं पास चपरासी की नौकरी आपको कैसे मिल सकती है? 

यानी की चपरासी की नौकरी लेने की प्रक्रिया क्या रहती है? और नौकरी लेने के लिए आप अपनी तरफ से क्या-क्या चीज़े करनी चाहिए? 

तो, किसी सरकारी कार्यालय या विभाग में, या फिर किसी अच्छी कंपनी में चपरासी की भर्ती निकलने पर उसकी एक निर्धारित चयन प्रक्रिया होती है। 

सबसे पहले तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा। 

आठवीं पास तक की शैक्षणिक योग्यता वाली चपरासी की नौकरी के लिए आपको सामान्यतः परीक्षा आदि तो नहीं देनी होती है (पर हो सकता है कि देनी पड़ जाए), लेकिन आपका इंटरव्यू जरूर हो सकता है। 

इसके अलावा आपके सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स की जांच भी की जाती है। 

सारी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद इन जगहों पर आपको एक चपरासी की नौकरी मिल जाती है। 

वहीं अगर आप ऐसे ही किसी के घर में जाकर, या स्कूल या होटल आदि में जाकर बात करके चपरासी की नौकरी ढूंढते हैं तो उनमें सामान्यतः इतनी प्रक्रियाएं नहीं होती हैं। 

हां, बात करने के दौरान वे अपने स्तर पर आपका इंटरव्यू आदि ले सकते हैं। 

साथ ही आपको अपने बेसिक डॉक्यूमेंट की जानकारी भी देनी पड़ेगी, पर यह पहले वाले की तुलना में थोड़ा आसान ही रहता है। 

आठवीं पास चपरासी की नौकरी जल्दी पानी के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए –

  • अपना एक अच्छा resume बनाएं – एक अच्छा रिज्यूम किसी भी नौकरी की तलाश के लिए अच्छा होता है। आप अपना एक बेसिक रिज्यूम बनाएं जिसमें आपकी पर्सनल डिटेल एजुकेशनल डिटेल और अन्य जरूरी स्किल्स दिखाई दे।
  • Job Openings को देखते रहें – आपको नियमित तौर पर चपरासी या पीएम की भर्ती की नौकरी के लिए अखबारों ऑनलाइन जॉब पोर्टल, और government websites आदि की जांच करते रहना चाहिए। 
  • नौकरी निकलने पर तुरंत आवेदन करें – जैसे ही आपको चपरासी की भर्ती दिखती है, आपको सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ तुरंत उसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन (जैसे भी निर्धारित हो) आवेदन कर देना है। 
  • Networking – ऐसे लोगों के संपर्क में रहे जिनके पास इस तरह के कामों की भर्ती की जानकारी हो, या जो आपको ऐसे किसी काम के लिए refer कर सकते हैं।
  • कार्यालयों/संस्थानों में visit करें – सरकारी कार्यालय, स्कूल और शिक्षण संस्थान समय-समय पर आदि के पदों पर भर्ती करते रहते हैं। इन जगहों पर नियमित तौर पर जाने से भी आपको नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। 
  • आदि
चपरासी बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

सामान्यतः चपरासी बनने के लिए उम्मीदवार को आठवीं पास होना चाहिए। इसके अलावा कई जगहों पर चपरासी के लिए उम्मीदवार की उम्र भी 18 से 35 वर्ष के बीच खोजी जाती है।

आठवीं पास को कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है?

हेल्पर जॉब, ड्राइवर की जॉब, चपरासी की नौकरी, सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी, डिलीवरी बॉय की नौकरी, सफाई कर्मी की जॉब, जल विभाग में जॉब आदि आठवीं पास उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध कुछ सबसे अच्छी जॉब्स हैं।

चपरासी की वेतन कितना होता है?

एक चपरासी का वेतन अलग-अलग जगह पर अलग-अलग होता है। पर एक औसतन में, एक चपरासी की सैलरी 7-8 हज़ार से लेकर ज्यादा से ज्यादा 15-20 हज़ार तक ही रहती है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने ‘आठवीं पास चपरासी की नौकरी’ के बारे में बात की है। 

यहां हमने 2023 में आठवीं पास चपरासी की नौकरी, फिर आठवीं पास को चपरासी की नौकरी कहां और कैसे मिल सकती है इनके बारे में विस्तार से जानकारी ली है। 

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा। 

इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *