एसएससी सीजीएल में कौन-कौन सी पोस्ट होती है? | SSC CGL All post detail in hindi

SSC CGL में कौन कौन सी पोस्ट होती है? एसएससी सीजीएल पास करने पर आप किन पदों पर नियुक्त किए जाते हैं? SSC CGL उम्मीदवार को किन पदों पर नौकरी मिलती है?

इस तरह के सवाल एसएससी सीजीएल की तैयारी करने की सोचने वाले हर विद्यार्थी के मन में जरूर आता है।

यहां इस लेख में हम इसी की बात करेंगे की एसएससी सीजीएल के अंतर्गत आखिर कितने पोस्ट आते हैं।

आज के समय में काफी बड़ी संख्या में विद्यार्थी एसएससी सीजीएल की तैयारी करते हैं जिससे वे एक अच्छे पद पर नौकरी प्राप्त करके अपना भविष्य सुनिश्चित कर सकें।

12वीं के बाद जो विद्यार्थी एसएससी सीजीएल की तैयारी करने की सोचते हैं उन्हें यह पता होना चाहिए कि एसएससी सीजीएल के अंतर्गत कुल कितने पोस्ट हैं, सीजीएल की परीक्षा पास करके वे कौन सी नौकरी ले सकते हैं, एसएससी सीजीएल में सबसे अच्छा पोस्ट कौन सा है, किसकी सैलरी कितनी है आदि।।

इस लेख में हम एसएससी सीजीएल के अंतर्गत आने वाले सभी पोस्ट और उनसे संबंधित सभी जरूरी बातों को जानेंगे।

आज हम जानेंगे

SSC CGL में कौन-कौन सी पोस्ट होती है? (ssc cgl post list)

SSC CGL के अंतर्गत आने वाले मुख्य posts हैं-

Classification of Post SSC CGL Posts Name
Group “B” Gazetted (Non-Ministerial)Assistant Audit Officer
Group “B” Gazetted (Non-Ministerial)Assistant Accounts Officer
Group “B”Assistant Section Officer
Group “B”Assistant
Group “B”Inspector (Central Excise)
Group “B”Assistant Enforcement Officer
Group “B”Sub Inspector
Group “B”Inspector
Group “B”Junior Statistical Officer
Group “B”Statistical Investigator Grade-II
Group “C”Inspector (Central Excise)
Group “C”Auditor
Group “C”Accountant/ Junior Accountant
Group “C”Senior Secretariat Assistant/ Upper Division Clerks
Group “C”Tax Assistant
Group “C”Upper Division Clerks

एसएससी सीजीएल का फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार के लिए यह जरूरी है कि उसे हर पोस्ट के लिए एसएससी सीजीएल पोस्ट विवरण यानी कि जॉब प्रोफाइल की जानकारी हो।

SSC CGL का आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवार को अपनी वरीयता के क्रम में कुल 30 विभिन्न पदों को भरना होता है।

ssc cgl me kon kon si post hoti hai

ssc cgl के अलग-अलग पदों के लिए वरीयता क्रम, ग्रेड पे, पोस्टिंग, कार्य की प्रकृति, कैरियर पाथ अलग-अलग होते हैं।

अब हम एसएससी सीजीएल के अंतर्गत आने वाले कुछ सबसे मुख्य पदों को एक-एक करके संक्षिप्त में अच्छे से जान लेते हैं –

1. सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (Assistant Audit Officer)

यह डेस्क जॉब है। इसमें सरकार / सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों के ऑडिट के संचालन में मदद करना, निरीक्षण के दौरान यात्रा करना जैसे काम आते हैं।

इस पद पर आप की नियुक्ति भारत में कहीं भी हो सकती है, 4800 grade pay पर in hand salary 60,500 रुपए तक रहती है।

पद से प्रमोशन के बाद एओ, वरिष्ठ एओ, डीएजी पर भी कार्यरत हो सकते हैं।

2. इंस्पेक्टर परीक्षक (Inspector Examiner), (CBEC)

इस पोस्ट में लिपिक या फ़ाइल संबंधी कार्य करना होता है यदि मुख्यालय में पोस्ट किए गए हैं, यदि फ़ील्ड में पोस्ट किया गया है तो बंदरगाहों से गुजरने वाले सामानों पर कर का सत्यापन जैसे काम करेंगे।

इस पोस्ट पर पोस्टिंग सामान्यतः तटीय क्षेत्रों में होती है, 4600 रूपये के grade pay के साथ इन हेंड सैलरी 57, 200 के आस पास रहती है। समय के साथ उम्मीदवार का प्रमोशन भी होता है।

3. आयकर निरीक्षक (Income Tax Inspector), (CBDT)

Income tax inspector का काम income tax का रिकॉर्ड रखने और इस बारे में जांच आदि करने का होता है।

एसएससी सीजीएल पास करके आप आयकर निरीक्षक बन सकते हैं जिसमें आपकी पोस्टिंग पूरे भारत में कहीं भी हो सकती है।

4600 रूपय के grade pay के साथ इन हेंड सैलरी 62,500/- तक रहती है। एक निर्धारित समय तक कार्य करने पर पदोन्नति भी होती है।

4. सहायक प्रवर्तन अधिकारी (Assistant Enforcement Officer), (AEO)

आसान भाषा में इस पद के अधिकारी का काम मनी लॉन्ड्रिंग / जालसाजी आदि को रोकना होता है। cgl पास करने पर शहरों में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालयों में पोस्टिंग होती है।

4600 रूपए के grade pay के साथ इन हेंड सैलरी 47,500 तक होती है। सहायक निदेशक, उप निदेशक और निदेशक के पद पर पदोन्नति भी होती है।

5. Assistant in Central Vigilance Commission (केंद्रीय सतर्कता आयोग में सहायक)

इस post के काम में केस फाइल अपडेट करना, संबंधित डिपो से संपर्क करके आवश्यक जानकारी एकत्र करना, रिकॉर्ड रखना आदि शामिल है।

इस पद पर देश में कहीं भी पोस्टिंग हो सकती है, 4600 रूपए के grade pay के साथ इनहेंड सैलरी 62,419/- रूपए तक रहती है। इस पद पर कई वर्ष कार्य करने के बाद पदोन्नति भी होती है।

6. सहायक (Assistant), (AFHQ)

काम में, लिपिक कार्य; फाइल, रिपोर्ट और कई तरह के कागज़ात तैयार करना, चल रहे मामलों का ट्रैक रखना और बाद में फॉलों करना आदि शामिल है।

दिल्ली और अन्य मेट्रो शहरो में पोस्टिंग होती है। 4600 रूपए के grade pay के साथ इनहेंड सैलरी 51,900 तक रहती है। पद पर कार्य करते हुए आगे उच्च पदों पर पदोन्नति भी होती है।

7. सहायक (Assistant), (MEA)

इस post में प्रशासन कार्य जैसे रिपोर्ट लिखना, संकलन करना, ईमेल करना, कॉल करना, घटनाओं के बारे में अपडेट करना, फाइलों को बनाए रखना आदि करने होते हैं। Post पर posting दिल्ली, या विदेश में भी पोस्टिंग होने की संभावना रहती है।

4600 रूपए के grade pay के साथ इन हेंड सैलरी 51,969/- तक रहती है। 15-17 वर्ष के बाद पदोन्नति भी होती है।

8. केंद्रीय उत्पाद शुल्क निरीक्षक (Central Excise Inspector), (CBEC)

यदि मुख्यालय में पोस्ट किया गया है तो लिपिक या फ़ाइल कार्य, यदि फ़ील्ड में पोस्ट किया गया है तो कार्यकारी कार्य जैसे केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सेवा कर का संवर्द्धन, करों की चोरी का पता लगाना आदि।

4600 रूपए के grade pay के साथ इन हेंड सैलरी 51,969/- रूपए तक रहती है।

9. निवारक अधिकारी निरीक्षक (Preventive Officer Inspector), (CBEC)

इस पद पर काम में, मुख्यालय में पोस्ट होने पर लिपिक या फ़ाइल कार्य और फील्ड में पोस्ट होने पर कार्यकारी कार्य जैसे तस्करी की रोकथाम, माल पर सीमा शुल्क का आकलन, गिरफ्तारी, जब्त आदि करने होते हैं।

Ports और airports वाले शहरों में पोस्टिंग होती है। Grade pay 4600 रूपए, इनहेंड सैलरी 51,827/- रूपए तक जाते हैं।

10. सहायक (Assistant), (Ministry of Railway)

Ministry of railway में assistant को कई सारे काम करने होते हैं। शहरों / क्षेत्रीय मुख्यालयों में posting होती है। ग्रेड पे – 4600 रूपए, इन हेंड सैलरी 51,961/-रूपए तक रहती है।

11. Assistant (Intelligence Bureau)

प्रमुख रूप से कंप्यूटर या इंटेलिजेंस ब्यूरो में डेटा-उन्मुख का कार्य करना होता है। आईबी सेल में या दिल्ली में राज्य मुख्यालय में posting होती है। ग्रेड पे 4600 रूपए, इन हेंड सैलरी 51,961/- रूपए तक रहती है।

12. सहायक अनुभाग अधिकारी (Assistant Section Officer), (CSS)

इस पद के अधिकारी का काम विभिन्न मंत्रालयों में नियुक्त किए गए नोट्स, रिपोर्ट आदि तैयार करने और अपने वरिष्ठों को भेजने का होता है। पोस्टिंग दिल्ली जैसे शहर में होती है। grade pay 4600 रूपए, इनहेंड सैलरी 45,924/- रूपए तक रहती है।

13. Inspector (Narcotics)

काम अफीम, खसखस की खेती पर नियंत्रण रखने, कंपनियों में आवधिक जांच करने, प्रतिबंधित दवाओं की किसी भी तस्करी की निगरानी करने आदि का होता है। ग्रेड पे 4600 रुपए, इन हैंड सैलरी 41,231 रुपए तक रहती है।

14. सहायक (Assistant), (Other Ministries)

सरकार के तहत संगठनों के साथ जैसे कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, संसदीय कार्य, चुनाव आयोग आदि में पोस्ट किया जाएगा। ग्रेड पे – 4200 रूपए, इन हैंड सैलरी 49,974/- तक रहती है।

15. Sub Inspectors (NIA)

एनआईए का काम आतंकवाद और अन्य राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों की जांच करने का होता है। देश के अलग-अलग राज्यों में इसके कार्यालयों में पोस्टिंग हो सकती है। ग्रेड पे – 4200 रूपए, इन हैंड सैलरी 41,231/- रूपए तक रहती है।

16. Sub Inspectors (CBI)

उम्मीदवार सीबीआई में कार्यरत रहते हैं। पद के लिए चुने गए ज्यादातर उम्मीदवारों की पोस्टिंग दिल्ली क्षेत्र में ही होती है। grade pay 4200 रूपए, इनहैंड सैलरी 45,924/- रूपए तक रहती है।

17. Assistant (Other Ministries)

पद पर दिल्ली क्षेत्र में पोस्टिंग होती है। ग्रेड पे – 4600 रूपए,, इन हैंड सैलरी 51,961/- रुपए तक रहती है।

18. मंडल लेखाकार (Divisional Accountant), (CAG)

राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों की ऑडिटिंग आदि करनी होती है। CAG के अंतर्गत आने वाले शहरों में posting होती है। ग्रेड पे – 4200 रूपए, इन हैंड सैलरी 49,974 तक रहती है।

19. Statistical Investigator

सरकार के लिए उपयोगी जानकारी इकट्ठा करने का काम होता है। ग्रेड पे – 4200 रूपए, इन हैंड सैलरी- 49,974 रुपए तक रहती है।

20. Inspector (Dept. of Post)

मूल रूप से डाकघरों के व्यवसाय को बढ़ावा देने का काम होता है। India post के किसी भी पोस्टल डिविजन में पोस्टिंग हो सकती है। ग्रेड पे – 4600 रूपए, इन हैंड सैलरी – 41,231/- रुपए तक रहती है।

21. Sub-Inspector (Central Bureau of Narcotics)

पद पर नौकरी देश के किसी भी राज्य में हो सकती हैं। ग्रेड पे – 2400 रूपए, इन हैंड सैलरी – 41,231 रुपए तक रहती है।

22. Accountant/ Junior Accountant Offices under C&AG

Post पर ग्रेड पे – 2800 रूपए, इन हैंड सैलरी 38,652/-रूपए तक रहती है।

23. Accountant/ Junior Accountant Offices under CGA & others

इस post की ग्रेड पे – 2800 रूपए, इन हेंड सैलरी 41,852/-रूपए तक रहती है। किसी भी मंत्रालय या केंद्रीय सरकार में पोस्टिंग हो सकती है।

24. Senior Secretariat Assistant

Post पर ग्रेड पे – 2400 रूपए और इन हैंड सैलरी 31,045/- रुपए तक रहती है।

25. Compiler (Registrar General of India)

इस post की ग्रेड पे 2400 रूपए, इनहैंड सैलरी 37,005/- रूपए तक रहती है।

26. Auditor C&AG

इस post की ग्रेड पे – 2800 रूपए और इनहैंड सैलरी – 41,852/- रुपए तक रहती है।

27. Auditor CGDA

Post पर ग्रेड पे – 2800 रूपए और इनहैंड सैलरी 41,852/-रूपए तक रहती है।

28. Auditor CGA

इस Post पर posting देश के किसी भी राज्य में हो सकती हैं। ग्रेड पे 2800 रूपए, इन हैंड सैलरी 35,263/-रूपए तक रहती है।

29. Tax Assistant CBEC

पोस्टिंग देश के किसी भी राज्य में हो सकती है। इस post पर ग्रेड पे 2400 रूपए, इन हैंड सैलरी 37,005/-रूपए तक रहती है।

30. Tax Assistant CBDT

इस पद पर पोस्टिंग मुख्यतः मेट्रो शहरों में होती है। Post के लिए, ग्रेड पे – 2400 रुपए और इन हैंड सैलरी 37,005/- रुपए तक रहती है।

इन्हें भी पढ़ें

SSC CGL में कौन सी post अच्छी है ?

जो विद्यार्थी एसएससी सीजीएल की तैयारी करते हैं उनके मन में सीरियल के अंतर्गत आने वाले सभी पोस्ट्स को लेकर एक कॉमन सवाल जरूर रहता है कि इनमें से सबसे अच्छी पोस्ट कौन सी होती है?

तो एसएससी सीजीएल के अंतर्गत आने वाले सभी पद काफी अच्छे होते हैं। 

विद्यार्थी अपने प्रेफरेंस के हिसाब से किसी भी पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

यह विद्यार्थी पर निर्भर करता है कि उन्हें कौन सी पोस्ट अच्छी लगती है, वे किस पोस्ट पर नौकरी लेना चाहते हैं। 

उम्मीदवार SSC CGL की तैयारी क्यूं करते हैं?

जो भी विद्यार्थी एसएससी की तैयारी करते हैं, लगभग उन सभी का सपना ssc CGL clear करने का होता है। 

CGL को आप SSC का सबसे top exam कह सकते हैं। 

CGL clear करने के बाद जिन posts पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होती है वे काफी अच्छे पद होते हैं, जिनमें काम और सैलरी दोनों ही अच्छा रहता है। 

लेकिन इसी कारण से SSC CGL की परीक्षा काफी कठिन परीक्षा भी होती है। 

असल में, तैयारी करने वाले उम्मीदवार ऐसा भी करते हैं, और ये सही भी है कि वे CGL की ही तैयारी करते हैं और उसके साथ-साथ एसएससी की दूसरी परीक्षाओं में भी बैठते हैं। 

क्यूंकि CGL का syllabus ऐसा होता है कि दूसरे एसएससी की सारी परीक्षाओं का लगभग पुरा सिलेबस इसके अंदर cover हो जाता है। 

CGL crack करना कठिन तो है और आज के समय में इसमें प्रतिस्पर्धा भी काफी है, लेकिन इसके बाद उम्मीदवारों की काफी अच्छे posts पर पोस्टिंग होती है। 

एसएससी सीजीएल में काम क्या होता है?

SSC CGL स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा अयोजित ग्रेजुएट लेबल एग्जाम है। सीरियल के माध्यम से सरकार के विभिन्न विभागों में group A और ग्रुप B posts पर नियुक्ति की जाती है।

सीजीएल की सबसे बड़ी पोस्ट कौन सी है?

Assistant Audit Officer CGL (और SSC की भी) सबसे ऊंची पोस्ट है। असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर एक ग्रुप बी गैजेटेड पोस्ट है।

सीजीएल को हिंदी में क्या कहते हैं?

CGL का पुरा नाम Combined Graduate Level है, इसे हिंदी में संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा कहा जाता है।

क्या एसएससी सीजीएल से आईएएस बन सकते हैं?

नहीं, CGL के माध्यम से नियुक्त होने वाले पदों में आईएएस नहीं आता है। IAS के लिए आपको यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सर्विस की परीक्षा पास करनी होती है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने जाना है कि एसएससी सीजीएल में कौन कौन सी पोस्ट होती है। 

यहां हमने एसएससी सीजीएल के सभी posts के बारे में अच्छे से जाना है। 

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए सहायक रही होगी। 

इससे संबंधित कोई प्रश्न आदि हो तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

1 thought on “एसएससी सीजीएल में कौन-कौन सी पोस्ट होती है? | SSC CGL All post detail in hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *