आरएमपी सर्टिफिकेट कैसे बनाएँ? |  RMP Certificate Kaise Banaye

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘आरएमपी सर्टिफिकेट कैसे बनाएँ?’ Rmp Certificate Kaise Banaye? 

दोस्तों भारत में मेडिसिन प्रैक्टिस करने के लिए यानी एक वैध डॉक्टर बनने के लिए आपको RMP certificate लेना जरूरी होता है। ‌

RMP का पुरा नाम registered medical practitioner (रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर) होता है। 

जो भी डॉक्टर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (या स्टेट मेडिकल काउंसिल) में रजिस्टर्ड होते हैं, केवल उन्हीं को भारत में मेडिसिन प्रैक्टिस करने की अनुमति होती है। 

अपनी डॉक्टर की पढ़ाई पुरी कर लेने के बाद आपको मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्टर करवाना होता है।

अब इसी से संबंधित बहुत से विद्यार्थियों के मन में यह बात आती है कि वे आरएमपी सर्टिफिकेट कैसे बनाएँ?

आरएमपी सर्टिफिकेट कैसे बनाएँ?

इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे। 

यहां हम आरएमपी सर्टिफिकेट कैसे बनवा सकते हैं, इसकी पूरी विस्तार से जानकारी लेंगे। साथ ही इससे संबंधित जो अन्य जरूरी बातें हैं, उनके बारे में भी जानेंगे।

यदि आपको इसकी जानकारी विस्तार से चाहिए तो इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें। 

आज हम जानेंगे

आरएमपी सर्टिफिकेट कैसे बनाएँ?

RMP certificate प्राप्त करने के लिए, इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को पहले पीएमआई की वेबसाइट (PMI website पर उपलब्ध एक online application form भरना होता है। 

एक बार आवेदन करने के बाद Project Management Institute (PMI) application का review करेगी।

Review करने के बाद जवाब देने के लिए यह लगभग 5 working days का समय लेता है।

अगर आपका application audit के लिए नहीं चुना जाता है, तो आपको परीक्षा शुल्क (exam fee) का भुगतान करने के लिए सूचित किया जाएगा।

अगर आपका एप्लीकेशन ऑडिट के लिए चुन लिया जाता है, तो उसके बाद उम्मीदवार को वहां पर मांगी गई सभी जानकारी (certificates) जमा करनी होती है।

इन जानकारियों में, उनके शिक्षा प्रमाण पत्र की copy, sign किया हुआ risk management experience form और PDU certificate आदि आते हैं। 

PDU का मतलब professional development unit होता है जो कि उम्मीदवार के अनुभव के स्तर को दर्शाता है।

यह पूरा प्रोसेस 90 दिनों के अंदर पूरा हो जाना चाहिए। ‌

project management institute (PMI) को इसमें response देने में आमतौर पर 5 से 7 working days लगते हैं। एक बार आपका application accept हो जाता है तो उसके बाद आप exam fee का भुगतान कर सकते हैं।

Certificate के लिए पेमेंट हो जाने के बाद PMI द्वारा fee accept कर लिया जाता है।

इसके बाद आप कह सकते हैं कि आपका application process पूरा हो चुका है, और अब उम्मीदवार परीक्षा के लिए तैयार हो सकता है।

एक बार एक उम्मीदवार को परीक्षा के लिए eligible मान लिया जाता है, तो उन्हें एक e-mail received होता है जिसमें उनके लिए निम्नलिखित जानकारियां दी हुई रहती हैं –

  • Unique PMI Qualification ID of the candidate

उम्मीदवार इस अवधि के लिए परीक्षा में भाग लेने के eligible होंगे।

  • Exam Schedule Instructions

इसकी परीक्षा का आयोजन designated exam centres में होता है।

Exam पास करने वाले उम्मीदवारों के नाम कुछ दिनों के भीतर PMI की official website पर display कर दिए जाते हैं। 

आरएमपी डॉक्टर कोर्स फीस 

RMP course और certificate के लिए estimated fees की जानकारी नीचे दिए गए बॉक्स में प्रदान की गई है –

RegistrationFees
Ordinary RegistrationRs. 4000-5000
Permanent RegistrationRs. 15000-55000
Renewal (Renewal Annually)Rs. 3500 Per Year

यह एक अनुमानित फीस है। फीस भरते वक्त आपको इसमें थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है। 

इन्हें भी पढ़ें

RMP Doctor कैसे बन सकते हैं?

अगर आपको एक डॉक्टर के रूप में करियर बनाना चाहते हैं तो आपको आरपीएम का सर्टिफिकेट लेना ही होगा। 

एक आरपीएम डॉक्टर बनने की प्रक्रिया को आसानी से ऐसे समझ सकते हैं कि, पहले आप 12वीं पास करेंगे, उसके बाद नीट पास करके एमबीबीएस में दाखिला लेंगे। 

फिर 4.5 साल की पढ़ाई और 1 साल की इंटर्नशिप के बाद आपका एमबीबीएस पूरा होगा। 

जिसके बाद आपको मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में आरपीएम डॉक्टर के रूप में रजिस्ट्रेशन या कहें उसका सर्टिफिकेट लेने के लिए आवेदन करना होगा। 

एक बार आपका रजिस्ट्रेशन हो जाए, तो फिर आप एक आरपीएम डॉक्टर बन जाएंगे, और अपनी medicine practice शुरू कर सकते हैं। 

जैसा कि हमनें ऊपर जाना, RPM registration/RPM certification के लिए आपको PMI की website उपलब्ध एक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। 

फॉर्म भरने के बाद आपको वहां सारे जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आपका एजुकेशनल सर्टिफिकेट, एक्सपीरियंस का सर्टिफिकेट आदि सब सबमिट करना होगा।

एक बार आपका एप्लीकेशन एक्सेप्ट हो जाता है, फिर आपको एग्जामिनेशन फीस देना होगा। 

उसके बाद आप की परीक्षा ली जाएगी। 

कुछ दिनों के बाद उसका परिणाम भी PMI की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाती है, जिसकी जांच विधार्थी वहीं से कर सकते हैं। 

और फिर सब कुछ पूरा हो जाने के बाद आप का रजिस्ट्रेशन हो जाता है, आपको आरपीएम का सर्टिफिकेट मिल जाता है, और तब आप एक Registered Medical Practitioner बन जाते हैं।

RMP के लिए register कैसे कर सकते हैं?

RMP certificate के लिए आपको PMI की official website पर जाकर online apply करना होता है। Registration के लिए आपके पास जरूरी योग्यता होनी चाहिए।

Rural Medical Practitioner कौन होता है?

rural medical practitioner, ग्रामीण चिकित्सक को कहा जाता है। ये एलोपैथिक दवा के अभ्यास करने वाले, बिना किसी औपचारिक पंजीकरण के स्वास्थ्य देखभाल व्यवसायी (कर्मचारी) के तौर पर काम करने वाले होते हैं।

क्या आरएमपी एमबीबीएस डॉक्टर है?

भारतीय चिकित्सा परिषद (संशोधन) अधिनियम 1956 के अनुसार, बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) एक registered medical practitioner (आरएमपी) बनने की basic eligibility है।

क्या 12th के बाद RMP कर सकते हैं?

हां, आप 12वीं के बाद RMP कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आवेदन के पास मेडिकल क्षेत्र में बाल विकास के साथ कम से कम 3 साल का अनुभव होना जरूरी है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने आरएमपी सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं, इस बारे में बात की है।

यहां हमने आपको आरएमपी सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनवाने की प्रक्रिया के बारे में अच्छे से जानकारी देने का प्रयास किया है।

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए रहा informative रहा होगा।

इससे संबंधित कोई भी प्रश्न यदि आपके मन में आता है, तो आप बेझिझक हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *