10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स कौन से हैं? | 10th ke baad medical course kaun se hain

दोस्तों आज के समय में विद्यार्थियों को अपने करियर की चिंता दसवीं के बाद से ही होने लगती है, 10वीं के बाद से ही विद्यार्थी जिस भी प्रोफेशन में जाना चाहते हैं, उसी हिसाब से आगे 11वीं और 12वीं में विषयों का चयन करते हैं।

बहुत से विद्यार्थियों की रुचि मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने में होती है।

इसमें जो डॉक्टर इत्यादि बनना चाहते हैं, वे दसवीं के बाद 12वीं और उसके बाद mbbs या इस तरह के दूसरे courses में दाखिला लेते हैं। 

इन मुख्य courses के अलावा मेडिकल लाइन में बहुत से पैरामेडिकल कोर्सेज उपलब्ध हैं, जिनमें से कई courses में विद्यार्थी दसवीं के बाद भी एडमिशन ले सकते हैं।

और ये paramedical courses मेडिकल लाइन में एक अच्छा career बनाने का fast और cost-efficient तरीका है।

बहुत से विद्यार्थी यह search भी करते हैं कि दसवीं के बाद मेडिकल कोर्स कौन से हैं?

दसवीं के बाद मेडिकल कोर्स कौन से हैं?

यहां इस आर्टिकल में हम दसवीं के बाद उपलब्ध मेडिकल या कहें तो paramedical courses के बारे में जानेंगे।

जानेंगे कि दसवीं के बाद विद्यार्थी कौन-कौन से पैरामेडिकल कोर्सेज में दाखिला ले सकते हैं?

आज हम जानेंगे

10वीं के बाद मेडिकल कोर्स

अगर आप 10 वीं के बाद ही मेडिकल लाइन में जाना चाहते हैं, और मेडिकल क्षेत्र में एक अच्छा दोस्त बनाना चाहते हैं, तो 10 वीं के बाद भी मेडिकल कोर्स होते हैं जिन्हें करके आप मेडिकल क्षेत्र में एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

10 वीं के बाद सबसे popular medical courses की list

  • Diploma in ECG Technology
  • Diploma in nursing care assistant
  • Diploma in dental therapist
  • DMLT
  • Diploma in dental nursing
  • Diploma in anaesthesia technology
  • General duty assistant
  • Diploma in neurotherapy and yogic science 
  • Diploma in medical radiography 
  • Diploma in ayurvedic nursing
  • DNCA
  • Diploma in medical record Technology
  • Diploma in rural Healthcare
  • Diploma in operation theatre Technology
  • Diploma in x-ray Technology
  • Diploma in audio metric
  • Diploma in audiology and speech therapy
  • Diploma in Sanitary Inspector
  • Diploma in dialysis techniques
  • आदि ।

अगर आप दसवीं के बाद ही मेडिकल कोर्सेज के लिए जाना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए किसी भी मेडिकल कोर्स का चुनाव कर सकते हैं। 

वैसे तो सामान्यतः विद्यार्थी दसवीं के बाद biology लेकर 12वीं पूरी करते हैं और उसके बाद मेडिकल कोर्स के लिए जाते हैं, पर यदि आप दसवीं के बाद ही मेडिकल कोर्स की तरफ जाना चाहते हैं तो आपके पास ऊपर दिया गए विकल्प मौजूद होते हैं। 

दसवीं के बाद उपलब्ध मेडिकल कोर्सेज की सूची में ज्यादातर डिप्लोमा कोर्सेज होते हैं। 

अगर आप दूसरा प्रोफेशनल मेडिकल कोर्स की तरफ देखते हैं तो उसके लिए आपके पास से सामान्यतः कम से कम 12वीं पास तक की योग्यता तो मांगी ही जाती है। 

12वीं के बाद आप एमबीपीएस या इस जैसे किसी दूसरे बैचलर लेवल मेडिकल कोर्स की तरफ जा सकते हैं। 

10वीं के बाद paramedical courses

दोस्तों दसवीं के बाद यदि आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आप एमबीबीएस या बीडीएस जैसे कोर्स करेंगे।

पर बहुत से विद्यार्थी मेडिकल लाइन में short term diploma courses के तरफ जाते हैं।

क्योंकि medical line में diploma courses करने के बाद भी विद्यार्थियों के लिए इस क्षेत्र में कई अवसर खुलते हैं।

इन्हीं diploma courses को पैरामेडिकल कोर्स कहते हैं, जिनमें से कई में विद्यार्थी दसवीं के बाद ही एडमिशन ले सकते हैं।

पैरामेडिकल भी मेडिकल लाइन से ही संबंधित है। पैरामेडिकल स्टाफ का काम आपातकालीन स्थिति में मरीज को first aid treatment देने का होता है।

जहां मेडिकल, दवाओं के practice से संबंधित है वहीं पैरामेडिकल diagnostic process और primary treatment आदि से संबंधित है।

पैरामेडिकल कोर्सेज करने के बाद उम्मीदवार डॉक्टरों के साथ assistant जैसे job भी प्राप्त कर सकते हैं।

दसवीं के बाद विद्यार्थी पैरामेडिकल कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। इन paramedical courses में विद्यार्थियों के पास दो विकल्प होते हैं जिसमें –

  • Paramedical diploma courses
  • Paramedical certificate courses आते हैं।

10वीं के बाद मेडिकल डिप्लोमा कोर्स की list

दसवीं के बाद मेडिकल लाइन में करियर बनाने की सोचने वाले विद्यार्थी पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्सेज कर सकते हैं। जिसके बाद विद्यार्थी चिकित्सा के क्षेत्र में एक अच्छे कैरियर की तरह देख सकते हैं।

दसवीं के बाद के पैरामेडिकल डिप्लोमा courses में कई नाम आते हैं, जिनमें आप 10वीं या कुछ में 12वीं के बाद दाखिला ले सकते हैं। उनमें से कुछ नाम निम्नलिखित हैं –

1. Diploma in ECG Technology

दसवीं के बाद विद्यार्थी इसीजी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा कर सकते हैं। अस्पतालों में ईसीजी मशीनों का इस्तेमाल होता है। इसमें आप जल्दी नौकरी पा सकते हैं।

2. Diploma in Ayurvedic Nursing

पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स में आयुर्वेदिक नर्सिंग का कोर्स भी आता है। आयुर्वेदिक चिकित्सा में नर्सिंग में डिप्लोमा करके विद्यार्थी को मेडिकल लाइन में आगे अच्छे अवसर मिलते हैं।

3. Diploma in Nursing care

यह डिप्लोमा कोर्स भी नर्सिंग से ही संबंधित है। अस्पतालाे और इस तरह के संस्थानों में नर्सिंग केयर का काम करने के लिए इसमें डिप्लोमा किए हुए उम्मीदवारों की मांग रहती है।

4. Diploma in Medical Record Technology

अस्पताल और इस तरह के संस्थानों में मेडिकल रिपोर्ट रखने के लिए भी उम्मीदवारों की जरूरत रहती है। पैरामेडिकल कोर्स में आप इसमें भी डिप्लोमा कर सकते हैं।

5. Diploma in Rural Health care

पारा मेडिकल का यह कोर्स 1 साल की अवधि का होता है। इसमें उम्मीदवार रूरल एरियाज में स्वास्थ्य चिकित्सा संस्थानों में नौकरी ले सकते हैं।

6. Diploma in Operation Theatre Technology

पैरामेडिकल कोर्स में यह भी एक लोकप्रिय कोर्स है। इसमें डिप्लोमा की डिग्री के बाद उम्मीदवार अस्पतालों में ऑपरेशन थिएटर में असिस्टेंट आदि के तौर पर नौकरी पा सकते हैं।

7. Diploma in X-Ray Technology

चिकित्सा के क्षेत्र में एक्सरे काफी ज्यादा यूज होने वाली टेक्नोलॉजी है। उम्मीदवार इसमें डिप्लोमा करके इसके स्पेशलिस्ट जैसा बन सकते हैं।

8. Diploma in Audiometry

इस डिप्लोमा कोर्स में मुख्य तौर पर सुनने की समस्या से संबंधित बीमारियों की जांच के बारे में पढ़ना होता है। इसके बाद उम्मीदवार इससे संबंधित प्राइवेट लैब आदि में भी नौकरी पा सकते हैं।

9. Diploma in Audiology and Speech Therapy –

यह सुनने के साथ-साथ बोलने की समस्या से भी संबंधित डिप्लोमा कोर्स है। इसके बाद विद्यार्थी चिकित्सा संस्थानों में इस तरह के रोग से संबंधित विभागों में नौकरी पा सकते हैं।

10. Diploma in Sanitary Inspector

इसके अंतर्गत सार्वजनिक खाने-पीने के जगहों पर स्वच्छता को बनाए रखने के बारे में पढ़ाया जाता है। इसमें डिप्लोमा के बाद विद्यार्थी सेनेटरी इंस्पेक्टर के तौर पर जॉब पा सकते हैं।

11. Diploma in Dialysis Techniques –

मेडिकल लाइन में यह 2 साल की अवधि का डिप्लोमा कोर्स है। जिसमें विद्यार्थियों को डायलिसिस के अलग-अलग तकनीकों के बारे में पढ़ाया जाता है। इसके बाद भी आपको जवाब जल्दी मिल जाती है।

10वीं के बाद सर्टिफ़िकेट लेवल मेडिकल कोर्स

दसवीं के बाद मेडिकल लाइन में विद्यार्थी डिप्लोमा के अलावा कुछ सर्टिफिकेट कोर्सेज भी कर सकते हैं। हालांकि इनकी वैल्यू डिप्लोमा जितनी नहीं होती, पर इनके बाद भी मेडिकल लाइन में उम्मीदवार एंट्री लेवल पर अच्छे जॉब ले सकते हैं।

1. CT Scan Technician

अस्पतालों आदि में मरीजों का सिटी स्कैन करने के लिए मेडिकल स्टाफ की जरूरत पड़ती है। इसके लिए आप सिटी स्कैन टेक्नीशियन का सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।

2. MRI Technician

उसी तरह m.r.i. करने के लिए भी अस्पतालों और इस तरह के दूसरे संस्थानों में स्टाफ की जरूरत रहती ही है। उम्मीदवार दसवीं के बाद एमआरआई टेक्निशियन का सर्टिफिकेट कोर्स करके अच्छी जगह नौकरी ले सकते हैं।

3. Nursing Care Assistant

यह सर्टिफिकेट कोर्स 2 साल की अवधि का होता है। इसके बाद उम्मीदवार चिकित्सा संस्थानों में नर्सिंग में केयर असिस्टेंट के तौर पर नौकरी पा सकते हैं।

4. X-ray Radiology Assistant

यह सर्टिफिकेट कोर्स 6 महीने से लेकर 1 साल तक का हो सकता है। इसके बाद आप चिकित्सा संस्थानों में एक्स-रे रेडियोलॉजी असिस्टेंट के तौर पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

5. Medical Laboratory Assistant

मेडिकल लैब्स में भी असिस्टेंट के तौर पर काम करने के लिए स्टाफ की जरूरत होती है। दसवीं के बाद आप मेडिकल लैबोरेट्री असिस्टेंट का सर्टिफिकेट कोर्स करके इस जॉब के योग्य बन सकते हैं।

6. Operation Theatre Assistant

डिप्लोमा के अलावा ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट बनने के लिए आप इसका सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं। कोर्स की अवधि 6 महीने से लेकर 2 साल तक हो सकती है।

7. ECG Assistant

उसी तरह ईसीजी असिस्टेंट के लिए भी आप दसवीं के बाद यह सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। 1 साल की अवधि वाला यह कोर्स आपको कई चिकित्सा संस्थानों में नौकरी के लिए आवेदन करने के योग्य बनाता है।

8. Dental Assistant

डेंटल असिस्टेंट का certificate course करके आप किसी डेंटिस्ट के पास असिस्टेंट के तौर पर नौकरी ले सकते हैं।

9. General Duty Assistant

अस्पतालों और दूसरे चिकित्सा संस्थानों में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट के पद पर भी नौकरी मिलती है। दसवीं के बाद आप यह सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं, जिसकी अवधि 4 महीने की होती है।

10. Home-based Health care

होम बेस्ड हेल्थ केयर का सर्टिफिकेट कोर्स करके आप होम केयर टेकर आदि के तौर पर किसी अच्छी जगह नौकरी पा सकते हैं।

11. Home Health Aide

इस सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि भी 4 महीने की होती है। होम हेल्थ एड का सर्टिफिकेट मेडिकल लाइन में कुछ अच्छे रास्ते खोल सकता है।

क्या दसवीं के बाद मेडिकल कोर्स करना सही है?

अब दसवीं के बाद कोई मेडिकल कोर्स करने के संबंध में कई विद्यार्थियों के मन में यह सवाल भी आता है कि क्या दसवीं के बाद ही किसी मेडिकल कोर्स की तरफ जाना सही रहता है। 

तो यदि आप मेडिकल फील्ड में एक अच्छे करियर की तरफ देखना चाहते हैं, तो ज्यादा अच्छा होगा कि आप 12वीं के बाद किसी टिकल कोर्स जैसे एमबीबीएस या इसके समकक्ष के किसी course की तरफ जाएं। 

पर ऐसा नहीं है कि दसवीं के बाद मेडिकल कोर्स की तरफ जाना कोई खराब विकल्प है। 

दसवीं के बाद आप जिन डिप्लोमा कोर्सेस को कर सकते हैं वे specialisation course की तरह होते हैं, और इन courses के बाद भी मेडिकल क्षेत्र में अच्छा करियर बनाया जा सकता है। 

Conclusion

ऊपर इस आर्टिकल में हमने 10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स कौन-कौन से हैं, इसके बारे में बात की है।

दसवीं के बाद विद्यार्थी पैरामेडिकल कोर्सेज कर सकते हैं। जिनमें डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज आते हैं। ऊपर हमने उन सभी ही courses के बारे में जाना है।

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए एक सहायक रही होगी।

यदि आपके मन में कोई प्रश्न रह गया हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *