आज के समय में जो कि विद्यार्थी इंजीनियर बनना चाहते हैं , उनका एक सपना अवश्य होता है कि वह आईआईटी क्लियर कर सकें । ऐसे में बहुत सारे विद्यार्थी 11वीं कक्षा से ही इसके लिए मेहनत में लग जाते हैं और अपनी पूरी मेहनत आईआईटी क्लियर करने में लगा देते हैं,
और बहुत सारे अभ्यर्थी ऐसे होते हैं; जो 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है या फिर ऑफलाइन कोचिंग को ज्वाइन करके आईआईटी की तैयारी करते हैं और आईआईटी के एग्जाम में बैठकर उसे क्लियर करते है।
ऐसे में जो भी विद्यार्थी आईआईटी की तैयारी करते हैं ,उनके मन में परीक्षा देने से पूर्व में यही प्रश्न होता है कि आईआईटी में कितनी सीटें हैं? कितने सीटों पर वह दूसरे छात्रों से मुकाबला करने जा रहे हैं।
तो आज मैं इस आर्टिकल में उसी के विषय में बताने जा रहे हूं। आज मैं आपको बताऊंगी कि वर्तमान में आईआईटी में कितनी सीटें हैं? आप आज के आर्टिकल को पढ़कर यह जानेंगे कि आईआईटी में कितनी सीटें हैं? तो चलीए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और इस जानकारी को हासिल करते हैं।
आज हम जानेंगे
आईआईटी में कितनी सीटें हैं? (IIT me kitne seat hain)
हमारे देश में कुल 23 IIT हैं आईआईटी खड़कपुर देश का सबसे पहला IIT है, 2021 में बीटेक के लिए आईआईटी में 16053 से हैं,
जबकि पहले इतनी सीट नहीं होती थी पहले आईआईटी में कुल 10000 सीट होती थी पर पिछले कुछ वर्षों में नए-नए आईआईटी की स्थापना हुई और आईआईटी में छात्रों के लिए सीट को बढ़ाया गया।
फिर भी 2021 में 1% से भी कम बच्चों का दाखिला आईआईटी में हुआ यानी कि लगभग हर साल 1600000 से ज्यादा बच्चे आईआईटी की परीक्षा देते हैं और उनमें से सिर्फ 16000 बच्चों का ही चयन आईआईटी कॉलेज में हो पाता है।
आईटी कॉलेज में दाखिला लेना बहुत ही मुश्किल है इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी और आईआईटी एडवांसकी परीक्षा में अच्छे रैंक के साथ सफल होना होता है तभी जाकर आप आईआईटी जैसे संस्थान में बीटेक कोर्स के लिए दाखिला ले पाएंगे।
IIT कॉलेज लिस्ट
- IIT Bombay
- IIT Delhi
- IIT Bhubaneswar
- IIT Kanpur
- IIT Indore
- IIT Kharagpur
- IIT Madras
- IIT Gandhinagar
- IIT BHU
- IIT Guwahati
- IIT Hyderabad
- IIT Jodhpur
- IIT Mandi
- IIT Patna
- IIT Roorkee
- IIT Ropar
- IIT Tirupati (New)
- IIT Chhattisgarh (New)
- IIT Goa (New)
- IIT Palakkad (New)
- IIT Karnataka (New)
- IIT Dhanbad
- IIT Dharwad
यह सारे इंस्टिट्यूट को आईआईटी की मान्यता दी गई है। जिसमें 6 न्यू आईआईटी इंस्टिट्यूट जोड़ने से 10000 से सीटी बढ़कर अब कुल सीटें 16053 हो गई है।
आईआईटी में कितनी सीटें आरक्षित होती हैं?
आईआईटी में अलग अलग वर्ग के छात्रों के लिए सीट को आरक्षित किया गया है।
Category | Reservation |
GEN-EWS | 10% |
OBC NCL | 27% |
SC | 15% |
ST | 7.5% |
PwD | 5% seats in each of OPEN,GEN-EWS,OBC-NCL,SC and ST category seats |
अब हम एक-एक करके इन 23 आईआईटी में कितने सीट हैं? उसके बारे में जानेंगे।
आईआईटी मुंबई में कितने सीट है?
आईआईटी मुंबई में कुल 778 सीट है। आईआईटी मुंबई देश कि सबसे बड़ी इंजीनियरिंग संस्थान है, आईआईटी की परीक्षा में top ranker ही इस कॉलेज में दाख़िला ले सकते है।
आईआईटी मद्रास में कितनी सीटें हैं?
इंजीनियरिंग कॉलेज में आईआईटी मद्रास नंबर वन इंजीनियरिंग कॉलेज है, आईआईटी मद्रास में कुल 505 सीट होती हैं, इन 505 सीट में आईआईटी की परीक्षा में जो छात्र top rank हासिल करते है उनका दाख़िला ही आईआईटी मद्रास में होता है।
आईआईटी खड़कपुर में कितनी सीट है?
आईआईटी खड़कपुर देश की सबसे पहली आई आईटी संस्थान है आईआईटी खड़कपुर में कुल सीट 690 हैं और इसमें 15 बीटेक प्रोग्राम कराए जाते हैं।
आईआईटी दिल्ली में कितनी सीटें हैं?
आईआईटी दिल्ली में कुल 799 सीट उपलब्ध है और आईआईटी दिल्ली में 11 बी टेक प्रोग्राम कराए जाते हैं।
आईआईटी रुड़की में कितनी सीटें हैं?
आईआईटी रुड़की में 879 सीट उपलब्ध है यहां पर कुल 11 btech प्रोग्राम कराए जाते हैं आईआईटी रुड़की कैंपस उत्तराखंड के रुड़की में स्थित है यह कैंपस पहाड़ों और नदियों से घिरा हुआ है पिछले वर्ष देश में सबसे ज्यादा पैकेज आईआईटी रुड़की के छात्र को ही मिला था।
आईआईटी कानपुर में कितनी सीटें हैं?
आईआईटी कानपुर में कुल 713 सीट उपलब्ध है और यहां सिर्फ 8 btech प्रोग्राम कराए जाते हैं।
आईआईटी भुवनेश्वर में कितनी सीटें हैं?
आईआईटी भुवनेश्वर में कुल 273 सीट उपलब्ध है और यहां सिर्फ 6 btech प्रोग्राम कराए जाते हैं।
आईआईटी इंदौर में कितनी सीटें हैं?
आईआईटी इंदौर में कुल 275 सीट उपलब्ध है और यहां सिर्फ 5 btech प्रोग्राम कराए जाते हैं।
आईआईटी मंडी कितने सीट हैं?
आईआईटी मंडी में कुल 200 सीट उपलब्ध है और यहां सिर्फ 4 btech प्रोग्राम कराए जाते हैं।
आईआईटी गांधीनगर में कितनी सीट हैं?
आईआईटी गांधीनगर में कुल 194 सीट उपलब्ध है और यहां सिर्फ 6 btech प्रोग्राम कराए जाते हैं।
IIT BHU में कितनी सीट हैं?
IIT BHU में कुल 876 सीट उपलब्ध है और यहां सिर्फ 100 btech प्रोग्राम कराए जाते हैं।
आईआईटी गुवाहाटी में कितनी सीट है?
आईआईटी गुवाहाटी में कुल 702 सीट उपलब्ध है और यहां सिर्फ 10 btech प्रोग्राम कराए जाते हैं।
आईआईटी हैदराबाद में कितनी सीट है?
आईआईटी हैदराबाद में कुल 294 सीट उपलब्ध है और यहां सिर्फ 9 btech प्रोग्राम कराए जाते हैं।
आईआईटी जोधपुर में कितनी सीटें हैं?
आईआईटी जोधपुर में कुल 247 सीट उपलब्ध है और यहां सिर्फ 4 btech प्रोग्राम कराए जाते हैं।
आईआईटी रोपड़ में कितनी सीट हैं?
आईआईटी रोपड़ में कुल 297 सीट उपलब्ध है और यहां सिर्फ 6 btech प्रोग्राम कराए जाते हैं।
आईआईटी भिलाई में कितनी सीटें हैं?
आईआईटी भिलाई में कुल 126 सीट उपलब्ध है और यहां सिर्फ 3 btech प्रोग्राम कराए जाते हैं।
आईआईटी तिरुपति में कितनी सीटें हैं?
आईआईटी तिरुपति में कुल 180 सीट उपलब्ध है और यहां सिर्फ आज 5 btech प्रोग्राम कराए जाते हैं।
आईआईटी गोवा में कितनी सीटें हैं?
आईआईटी गोवा में कुल 97 सीट उपलब्ध है और यहां सिर्फ आज 3 btech प्रोग्राम कराए जाते हैं।
आईआईटी पलक्कड़ में कितनी सीटें हैं?
आईआईटी पलक्कड़ में कुल 260 सीट उपलब्ध है और यहां सिर्फ 6 btech प्रोग्राम कराए जाते हैं।
आईआईटी धनबाद में कितनी सीटें हैं?
आईआईटी धनबाद में कुल 919 सीट उपलब्ध है और यहां सिर्फ 13 btech प्रोग्राम कराए जाते हैं।
आईआईटी धरवाड़ में कितनी सीटें हैं?
आईआईटी धरवाड़ में कुल 126 सीट उपलब्ध है और यहां सिर्फ आज 3 btech प्रोग्राम कराए जाते हैं।
आईआईटी जम्मू में कितनी सीटें हैं?
आईआईटी जम्मू में कुल 154 सीट उपलब्ध है और यहां सिर्फ आज 5 btech प्रोग्राम कराए जाते हैं।
आईआईटी पटना में कितनी सीटें हैं?
आईआईटी पटना में कुल 250 सीट उपलब्ध है और यहां सिर्फ आज 5 btech प्रोग्राम कराए जाते हैं।
Conclusion
इस आर्टिकल में अपनी आईआईटी में कितनी सीटें हैं? इसके बारे में पढ़ा इस आर्टिकल में मैंने कोशिश किया कि आप को आईआईटी में कितनी सीट होती हैं? इसके बारे में विस्तार से सारी जानकारी दे सकूं।
अपनी इस आर्टिकल में हर एक आईआईटी में कितनी सीट होती हैं? इसके बारे में भी पढ़ा है मुझे उम्मीद है कि आईआईटी में कितनी सीट होती इस आर्टिकल को पढ़कर आपको अच्छी जानकारी मिली होगी अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा और जानकारी भरा लगा है तो हमारे आगे भी शेयर करें।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।