दोस्तों इस आर्टिकल में हम बैंक के लिए कंप्यूटर कोर्स के बारे में बात करेंगे।
Bank में job लेने के लिए कौन से computer courses best होते हैं? या बैंक में नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको कौन सा computer course करना चाहिए?
दोस्तों वर्तमान में विद्यार्थियों के लिए नौकरी लेने के कई क्षेत्र हैं, और उनमें से बैंकिंग सेक्टर को एक काफी secured और अच्छे professional job sector के रूप में देखा जाता है।
बहुत से विद्यार्थी बैंकिंग सेक्टर में अच्छा करियर बनाना चाहते हैं, वे किसी अच्छे बैंक में अच्छे पद पर नौकरी लेना चाहते हैं।
आज के समय में कंप्यूटर का इस्तेमाल भी हर क्षेत्र में हीं हो रहा है, और इसमें banking sector भी आता है।
बैंक में बहुत से कामों के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल होता ही है, ऐसे में यदि कोई bank में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो उसके लिए उन्हें कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
बल्कि वर्तमान में तो, banking jobs के लिए आप computer course को अनिवार्य कह सकते हैं।
ऐसे में विद्यार्थियों के मन में यह प्रश्न आता ही है कि बैंक के लिए कंप्यूटर कोर्स कौन- से हैं?
या बैंक में नौकरी लेने के लिए कौन से computer courses करने चाहिए? इस आर्टिकल में हम banking jobs के लिए जरूरी computer courses की ही बात करेंगे।
आज हम जानेंगे
Bank के लिए computer courses –
दोस्तों बैंक में किसी अच्छे पोस्ट पर नौकरी प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों से सामान्यतः ग्रेजुएशन की शैक्षणिक योग्यता मांगी जाती है, हालांकि bank के jobs में भी अलग-अलग पद के हिसाब से शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग होती है।
पर bank के नौकरियों में जो सामान्य पद होते हैं, जैसे बैंक पीओ, या बैंक क्लर्क आदि उनके लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होना तो अनिवार्य ही होता है।
Bank में नौकरियों के लिए जब वैकेंसी निकलती है, तब उसकी आधिकारिक अधिसूचना में यह बता दिया जाता है, कि इस पद के लिए किसी कंप्यूटर कोर्स के सर्टिफिकेट की आवश्यकता है या नहीं।
ज्यादातर बैंकिंग जॉब्स की वैकेंसी में यह बता दिया जाता है कि उम्मीदवार के पास किसी विशेष कंप्यूटर कोर्स की डिग्री होनी चाहिए, जबकि कुछ में उम्मीदवारों के पास से कंप्यूटर की जरूरी बेसिक नॉलेज मांगी जाती है।
तो दोनों ही स्थितियों में उम्मीदवार का कंप्यूटर कोर्स किया हुआ होना, फायदेमंद ही रहता है।
ऐसा नहीं है कि बैंक में नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको कोई विशेष कंप्यूटर कोर्स अनिवार्य रूप से करना होता है।
बैंक में एकाउंटिंग और डाटा एंट्री जैसे काम के लिए बैंक का खुद का सॉफ्टवेयर होता है, और उस बारे में आपको ट्रेनिंग के दौरान सिखा दिया जाता है।
लेकिन जैसा हमने कहा आपके पास खुद की भी कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होना जरूरी है, और उसी के लिए आपको कुछ कंप्यूटर कोर्स कर लेने चाहिए।
अब जाहिर है कंप्यूटर कोर्सेज बहुत प्रकार के होते हैं, पर यदि सिर्फ बैंकिंग जॉब्स की बात करें तो इनमें टाइपिंग, टैली, एमएस एक्सल जैसी चीजों की जानकारी ही ज्यादा जरूरी हो जाती है।
इसलिए इनके कंप्यूटर कोर्सेज करने ही बैंकिंग जॉब्स के लिए बेस्ट रहते हैं।
Bank jobs के लिए ये हैं कुछ best computer courses –
Banking jobs में कंप्यूटर में जो मुख्य काम करने होते हैं, उनके लिए एकाउंटिंग से संबंधित बेसिक काम, डाटा एंट्री, आदी ही करने होते हैं।
तो बैंक के कामों के हिसाब से निम्नलिखित computer courses कर लेना उम्मीदवार के लिए फायदेमंद रहता है –
- ADCA computer course
- CCC (Course on Computer Application)
- Typing
- ADFA (Advance diploma in financial accounting)
- Tally
- E- Accounting and Banking
अब इन computer courses के बारे में बात कर लेते हैं।
ADCA computer course
ADCA का पुरा नाम advanced diploma in computer application होता है।
यह एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स होता है, जिसमें कि कंप्यूटर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर जैसे कि एमएस वर्ड (MS word), एमएस ऑफिस (MS office), एमएस एक्सल (MS Excel), पावरप्वाइंट (PowerPoint), internet, email and chatting आदि के बारे में सिखाया जाता है।
इसमें से एम एस एक्सेल जैसे कुछ बेसिक कंप्यूटर एप्लीकेशंस की नॉलेज का इस्तेमाल बैंकिंग जॉब्स में होता है।
इसके अलावा भी इस कोर्स के अंतर्गत कई ऐसी चीजें सिखाई जाती है जो बैंकिंग के काम में मदद करती है।
इसलिए बैंकिंग जॉब्स के लिए ADCA एक अच्छा कंप्यूटर कोर्स है।
CCC (Course on Computer Application)
CCC भी कंप्यूटर का एक लोकप्रिय कोर्स है, इसमें भी computer applications के बारे में ही जानकारी दी जाती है।
इस कोर्स में भी कंप्यूटर के बेसिक एप्लीकेशंस और दूसरी जरूरी चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है। यह कंप्यूटर कोर्स सामान्यतः 3 महीने की अवधि का होता है।
हालाकि बैंकिंग जॉब के अलावा दूसरी सरकारी नौकरियों के लिए भी ट्रिपल सी कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट जरूरी होता है।
पर banking jobs oriented computer courses में CCC एक अच्छा कंप्यूटर कोर्स है, जिसे उम्मीदवार कर सकते हैं।
Typing
Typing ऐसा course है जो हर किसी को ही करना चाहिए। क्योंकि आप चाहे कंप्यूटर में कोई भी काम करते हो आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी बहुत जरूरी होती है।
कंप्यूटर से संबंधित कोई भी कोर्स करने के साथ-साथ आपको टाइपिंग में जरूर सीखना चाहिए।
बहुत सी परीक्षाओं में लिखित परीक्षा के बाद खासतौर पर टाइपिंग स्पीड टेस्ट लिया जाता है।
Computer में आपकी typing speed अच्छी खासी होनी चाहिए। Banking jobs में टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी तो बहुत जरूरी होती है।
इसीलिए बैंक में नौकरी लेना चाहने वाले उम्मीदवारों को टाइपिंग का कंप्यूटर कोर्स जरूर करना चाहिए।
ADFA (Advance diploma in financial accounting)
कंप्यूटर की अच्छी जानकारी के लिए कम समय में आप ADFA यानी advanced diploma in financial accounting का कोर्स कर सकते हैं।
कंप्यूटर का यह कोर्स 1 साल का होता है जिसमें कंप्यूटर की कई सारी बेसिक चीजें जैसे Excel, advanced Excel, basic computer applications use करना, typing, financial accounting और tally आदि भी सिखाया जाता है।
Banking jobs के लिए यह भी एक अच्छा कंप्यूटर कोर्स है।
Tally
असल में टैली का कंप्यूटर कोर्स एकाउंटिंग से संबंधित है एक महत्वपूर्ण कोर्स होता है।
3 महीने की अवधि वाले इस कोर्स के दौरान एकाउंटिंग से संबंधित बहुत सी जरूरी चीजें सिखाई जाती है। बहुत ही बड़ी बड़ी कंपनियों में Tally पर ही कंपनी का हिसाब किताब रखा जाता है।
हालांकि बैंकों में tally का इस्तेमाल नहीं होता है लेकिन फिर भी इसकी जानकारी आपको काम में मदद ही करेगी।
E- Accounting and Banking
चूंकि बैंक के कामों में अकाउंटिंग और बैंकिंग से संबंधित काम करने होते ही है, इसीलिए computer courses में E- Accounting and Banking का कोर्स भी अच्छा होता है।
बल्कि यह बैंकिंग के लिए सबसे अच्छा प्रोफेशनल कंप्यूटर कोर्स होता है।
इसमें बैंकिंग प्रोफेशन से संबंधित सारे जरूरी काम सिखाए जाते हैं।
इस कोर्स के दौरान आपको manufacturing, banking, taxation, accounting और payroll शादी के बारे में सिखाया जाता है।
इस कोर्स में आप 6 से 12 महीने की अवधि में यह चीजें सीख सकते हैं।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बैंक के लिए कंप्यूटर कोर्स के बारे में बात की है।
बैंक में नौकरी पाना बहुत से उम्मीदवारों का सपना होता है, और आजकल दूसरे किसी भी क्षेत्र की तरह, बैंक में भी नौकरी लेने के लिए कंप्यूटर की जानकारी अनिवार्य होती है।
ऐसे में विद्यार्थी अक्सर इस बात की जानकारी चाहते हैं कि बैंक में नौकरी के लिए सबसे अच्छे कंप्यूटर कोर्स कौन से होते हैं, यहां हमने बैंकिंग जॉब के हिसाब से कुछ best computer courses के बारे में ही चर्चा की है।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।