दोस्तों आज के समय में कंप्यूटर एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल हर क्षेत्र में ही होता है।
इसलिए किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए आज के समय में तो उम्मीदवार के पास कंप्यूटर की नॉलेज होना अनिवार्य सा हो गया है।
एक अच्छी नौकरी के लिए आपके पास कंप्यूटर की नॉलेज होना जरूरी है, इसीलिए आपको निचली कक्षाओं से ही कंप्यूटर सिखना चाहिए।
यहां इस आर्टिकल में हम दसवीं के बाद उपलब्ध computer courses के बारे में जानेंगे।
बहुत से विद्यार्थियों की रुचि कंप्यूटर में होती है, ऐसे में उनके मन में यह सवाल कई बार आता है कि दसवीं के बाद कंप्यूटर कोर्स कौन-कौन से हैं? या दसवीं के बाद सबसे अच्छा कंप्यूटर कोर्स कौन- सा है?
यहां हम मुख्य तौर पर कुछ ऐसे computer courses के बारे में जानेंगे जिन का चुनाव विद्यार्थी दसवीं के बाद कर सकते हैं।
ऐसे computer courses के बारे में सही जानकारी होना जरूरी है, जिनके बाद विद्यार्थी कंप्यूटर से संबंधित क्षेत्रों में एक अच्छे कैरियर की तरफ देख सके।
इस लेख में हम दसवीं के बाद उपलब्ध कुछ best computer courses की बात करेंगे।
आज हम जानेंगे
10th के बाद computer courses
यह तकनीक का समय है, और कंप्यूटर इसका सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है इसीलिए हर क्षेत्र में computer operators की जरूरत पड़ती ही है।
असल में कंप्यूटर में जो कुछ नॉर्मल काम होते हैं, वे लगभग सभी ही कर सकते हैं।
लेकिन जब कुछ खास कामों की बात आती है, तो उसके लिए स्पेसिफिक नॉलेज या कहें स्पेसिफिक कोर्स किया हुआ होना जरूरी हो जाता है।
बहुत से संस्थानों और ऑफिस आदि में उम्मीदवारों की जरूरत रहती है जो कंप्यूटर पर सारे जरूरी काम अच्छे से कर सकें।
दसवीं के बाद से यदि विद्यार्थी कंप्यूटर क्षेत्र में जाना चाहते हैं जो कि आगे आईटी जैसे बड़े सेक्टर में बदल जाता है, तो उन्हें सभी कंप्यूटर कोर्स की सही जानकारी होनी चाहिए और हम यहां उन्हीं को जानेंगे।
10वीं के बाद कुछ सबसे अच्छे computer courses
दोस्तों कंप्यूटर का क्षेत्र काफी बड़ा है, और इससे संबंधित courses में भी काफी सारे विकल्प हैं। दसवीं के बाद कंप्यूटर के best courses में से कुछ नाम निम्नलिखित हैं –
- Basic Computer Course
- Web Designing Course
- Web Development Course
- Digital Marketing Course
- Data Entry Course
- Computer Science Diploma/Engineering
- Diploma In Financial Accounting
- Certificate Program In MS Office
- Graphic Designing Course
- Animation And VFX Course
Basic Computer Course
कंप्यूटर हर क्षेत्र का ही एक सबसे महत्वपूर्ण tool है, इसीलिए सबसे पहले तो कंप्यूटर के बारे में सारी बेसिक जानकारी की वह कैसे काम करता है आदि अच्छे से पता होनी जरूरी है।
ताकि कंप्यूटर द्वारा किए जाने वाले everyday tasks को आसानी से किया जा सके। दसवीं के बाद आप 3 से 6 महीने का बेसिक कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं।
दसवीं के बाद आप आईटीआई के अंदर भी कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं। कंप्यूटर की सारी बेसिक जानकारी अच्छे से पता होने पर आपको बहुत से क्षेत्रों में, सरकारी या प्राइवेट विभागों में जल्दी जॉब मिल सकती है।
बेसिक कंप्यूटर कोर्स की फीस लगभग 5-8 हजार तक हो सकती है।
Web Designing Course
हम जो इंटरनेट पर वेबसाइट देखते हैं, जाहिर है वह भी कंप्यूटर द्वारा ही बनाया जाता है। आज के समय में जितनी भी कंपनियां हैं उन सब का अपना वेबसाइट होता है।
ऐसे में उन्हें वेबसाइट डिजाइन कर सकने वाले उम्मीदवारों की तलाश रहती है। यदि आप वेब डिजाइनिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो दसवीं के बाद कंप्यूटर वेब डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं।
यह कोर्स 3 से 6 महीने या इससे लंबे हो सकते हैं, इसमें आपको मुख्यतः वेब डिजाइनिंग के लिए जावा, सीएसएस, एचटीएमएल आदि जैसे programming languages सीखनी होती है।
Web designing courses लगभग 10 से 30 हजार रुपए तक हो सकती है।
Web Development Course
वेब डेवलपमेंट का काम भी अलग-अलग कंपनियों के लिए वेबसाइट बनाने का होता है जिससे कि कंपनियां अपना ऑनलाइन प्रेजेंस दिखा सके।
एक वेब डेवलपर कंपनी के लिए वेबसाइट बनाता है और उसे हैंडल भी करता है। इसीलिए विद्यार्थी की यदि इस क्षेत्र में रुचि होती है तो वे दसवीं के बाद वेब डेवलपमेंट कोर्स की तरफ जा सकते हैं।
आज के इस डिजिटल समय में एक वेब डेवलपर की जरूरत हमेशा ही रहती है।
कंप्यूटर का यह कोर्स थोड़ा लंबा हो सकता है जिसकी सैलरी लगभग 10,000 से लेकर ₹50000 तक भी हो सकती है।
Digital Marketing Course
डिजिटल मार्केटिंग भी एक ऐसा बिजनेस है जिसके बारे में आज के समय में हर पढ़ा लिखा इंसान जानता होगा।
हर क्षेत्र की तरह इसमें भी कंप्यूटर का इस्तेमाल होता ही है, इसीलिए यदि इस क्षेत्र में विद्यार्थियों की रुचि बढ़ती है तो वे दसवीं के बाद कंप्यूटर में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स भी कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग में ऑनलाइन स्टोर या ऑनलाइन बिजनेस के भरपूर मौके हैं, और डिजिटल मार्केटिंग की सही नॉलेज के साथ एक अच्छा भविष्य बनाया जा सकता है।
Data Entry Course
दसवीं के बाद यदि आप कोई पार्ट टाइम जॉब जैसा कुछ जल्दी चाहते हैं, तो आप कंप्यूटर में डाटा एंट्री कोर्स कर सकते हैं, जिसके बाद आप इस तरह की नौकरी आसानी से पा लेंगे।
एक डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम जानकारियों को कंप्यूटर में डाटा के तौर पर स्टोर करने का होता है। बहुत से सरकारी और प्राइवेट कंपनियों द्वारा डाटा एंट्री करने के लिए उम्मीदवारों को hire किया जाता है।
ऐसे में यदि आप दसवीं के बाद डाटा एंट्री कोर्स करते हैं, तो आपको इस तरह की नौकरी मिलने में काफी आसानी होती है।
इस कोर्स की फीस लगभग 2 से 6 हजार रुपए तक हो सकती है।
Computer Science Diploma/Engineering
दसवीं के बाद यदि आप कंप्यूटर के क्षेत्र में ही अपनी पढ़ाई आगे जारी रखना चाहते हैं, तो आप कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग/डिप्लोमा courses में दाखिला ले सकते हैं, जो कि दसवीं के बाद सबसे अच्छे कंप्यूटर courses में से एक है।
इस कोर्स में आप कंप्यूटर के फंडामेंटल्स, वेब प्रोग्रामिंग, कंप्यूटर लैंग्वेज और नेटवर्किंग आदि के बारे में पढ़ते हैं।
Computer में diploma ले लेने के बाद बहुत ही अच्छी कंपनियों में आप अच्छे सैलरी पैकेज के साथ नौकरी पा सकते हैं।
इसकी फीस लगभग 10-30 हजार रुपए तक हो सकती है।
Diploma In Financial Accounting
यदि विद्यार्थी कंप्यूटर के साथ फाइनेंसियल एकाउंटिंग का कोर्स करते हैं तो उनके लिए financial सेक्टर में बहुत से अच्छे नौकरियों के लिए रास्ता खुलता है।
जिन विद्यार्थियों की रुचि बिजनेस और टेक्नोलॉजी दोनों में ही हो, वे दसवीं के बाद फाइनेंसियल एकाउंटिंग में डिप्लोमा की तरफ जा सकते हैं, जिसके बाद कोई एक अच्छी खासी सैलरी पैकेज वाली नौकरी पा सकते हैं।
Certificate Program In MS Office
कंप्यूटर में एमएस ऑफिस के बारे में आपने भी जरूर सुना होगा। वर्तमान में एमएस ऑफिस कंप्यूटर क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय courses में से एक है।
जिसके बाद आप एक अच्छी खासी ऑफिस जॉब पा सकते हैं। यह कोर्स 3 महीने या उससे ज्यादा का हो सकता है।
इसमें विद्यार्थी मुख्य तौर पर MS word, MS Excel, MS PowerPoint आदि के बारे में सीखते हैं। कंप्यूटर में इन सभी का काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है।
इस तरह के कोर्स की फीस 4000 से लेकर 10000 के लगभग तक रहती है।
Graphic Designing Course
ग्राफिक डिजाइनिंग का क्षेत्र आज के समय में कंप्यूटर क्षेत्र से संबंधित सबसे अच्छे करियर विकल्पों में से एक माना जाता है।
Computer पर हम कई वीडियो गेम्स और कुछ वीडियो देखते हैं, जिनमें ग्राफिक का इस्तेमाल होता है।
असल में इन ग्राफिक्स को कंप्यूटर में बनाना काफी मेहनत का काम होता है लेकिन इसकी सैलरी भी बेहतरीन होती है।
इच्छुक उम्मीदवार दसवीं के बाद ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं, जिसके बाद कई क्षेत्रों में वे अच्छे करियर के लिए देख सकते हैं।
ग्राफिक्स का हर तरफ ही काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है, इसीलिए इसमें नौकरी के अवसरों की कोई कमी नहीं होती। फीस की बात करें तो ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स की फीस 10 से 50 हजार रुपए तक हो सकती है।
Animation And VFX Course
ग्राफिक्स के बाद एनिमेशन और vfx का भी आज के समय में वीडियो गेम्स और खास तौर पर फिल्मों में काफी ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है।
जाहिर है इनमें भी कंप्यूटर का ही इस्तेमाल होता है। ऐसे में यदि उम्मीदवार कंप्यूटर में एनिमेशन और वीएफएक्स का कोर्स करते हैं तो उनका भविष्य भी इसमें काफी उज्जवल रहता है।
मोबाइल फोन में और टेलीविजन आदि पर हम जो cartoons और imaginary scenes आदि देखते हैं, वे सब कंप्यूटर एनीमेशन और vfx के द्वारा ही होता है।
इसकी फीस भी लगभग 10 से 50 हज़ार रुपए तक हो सकती है।
दसवीं के बाद विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध ये सारे कुछ मुख्य computer courses हैं, जिनका विद्यार्थी चुनाव कर सकते हैं। इन सबके अलावा भी seo course जैसे कुछ अन्य विकल्प बचते हैं।
Conclusion
ऊपर इस आर्टिकल में हमने दसवीं के बाद कंप्यूटर क्षेत्र में उपलब्ध कुछ सबसे अच्छे कंप्यूटर कोर्स के बारे में जानना है।
आज के समय में हर क्षेत्र में ही कंप्यूटर अनिवार्य सा है इसीलिए कंप्यूटर के जानकार उम्मीदवारों की भी जरुरत है।
यदि विद्यार्थी किसी अच्छे कंप्यूटर कोर्स की डिग्री ले लेते हैं तो उनके पास नौकरियों के लिए कई अवसर खुल जाते हैं।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।