कक्षा 9 हिंदी एनसीआरटी बुक | Class 9 Hindi NCERT Books

इस आर्टिकल में हम कक्षा 9 हिंदी NCERT book के बारे में बात करेंगे।

यहां हम Class 9 हिंदी के सारे NCERT किताबों और उनके सारे chapters के बारे में जानेंगे।

कक्षा 9 में विद्यार्थियों के जो पांच मुख्य विषय होते हैं, उनमें से हिंदी भी रहती है।

और इस विषय की पढ़ाई शुरू करने से पहले विद्यार्थियों के लिए यह जरूरी रहता है कि वे अपने कक्षा 9 की हिंदी NCERT किताब के सारे पाठों से अवगत हों, कि उन्हें हिंदी में कौन सी किताब पढ़नी है, उसमें कौन-कौन से chapters पढ़ने हैं।

यहां हम कक्षा 9 हिंदी की NCERT किताबों और उनके सारे chapters के बारे में ही जानेंगे।

कई विद्यार्थियों के मन में यह सवाल रहता है कि कक्षा 9 में हिंदी विषय की कुल कितनी NCERT किताबें हैं, और उनमें कौन-कौन से चैप्टर्स हैं?

Class 9 Hindi NCERT Books

यहां हम इन सभी के बारे में अच्छे से जानेंगे

साथ ही विद्यार्थी यहां से कक्षा 9 हिंदी एनसीआरटी किताबों का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

आज हम जानेंगे

Class 9 हिंदी NCERT books 

कक्षा 9 में हिंदी विषय में विद्यार्थियों के पढ़ने के लिए कुल 4 किताबें हैं। जो कि –

  • क्षितिज
  • कृतिका
  • स्पर्श
  • संचयन

हैं। हालंकि सामान्यतः विद्यार्थियों को कक्षा 9 में इन चारों ही किताबों को नहीं पढ़ना होता है, एक main हिंदी NCERT textbook होता है, और उसके साथ एक supplementary reader रहता है।

अब इन चारों ही हिंदी के किताबों के पाठों की बात करें तो, एनसीईआरटी बुक क्लास 9 हिंदी के क्षितिज भाग-1 में कुल मिलाकर 17 chapters हैं, स्पर्श भाग-1 में कुल मिलाकर 13 चैप्टर, संचयन भाग-1 में कुल मिलाकर 6 chapters और कृतिका भाग-1 में कुल मिलाकर 5 chapters हैं।

तो all total देखें तो एनसीईआरटी कक्षा 9 हिंदी की सभी किताबों को मिलाकर कुल 41 अध्याय हैं।

अब हम एक एक करके इन चारों हिंदी की NCERT textbooks के सभी chapters की बात कर लेते हैं।

Class 9 हिंदी की कृतिका 

  • Class 9 हिंदी कृतिका chapter 1    – इस जल प्रलय में । इसके लेखक फणीश्वरनाथ रेणु हैं।
  • Class 9 हिंदी कृतिका chapter 2    – मेरे संग की औरतें । इस पाठ के लेखक मृदुला गर्ग हैं।
  • Class 9 हिंदी कृतिका chapter 3 – रीढ़ की हड्डी । इस पाठ के लेखक जगदीश चंद्र माथुर हैं।
  • Class 9 हिंदी कृतिका chapter 4 – माटी वाली । इस पाठ के लेखक विद्यासागर नौटियाल हैं।
  • Class 9 हिंदी कृतिका chapter 5 – किस तरह आखिरकार मैं हिंदी आया । इस पाठ के लेखक शमशेर बहादुर सिंह हैं।

Class 9 हिंदी की संचयन 

  • Class 9 हिंदी संचयन chapter 1 – गिल्लू । इस पाठ की लेखिका महादेवी वर्मा हैं। 
  • Class 9 हिंदी संचयन chapter 2 – स्मृति । इस पाठ की लेखिका महादेवी वर्मा हैं। 
  • Class 9 हिंदी संचयन chapter 3 – कल्लू कुम्हार की उनाकोटी । इस पाठ के लेखक विक्रम सिंह हैं।
  • Class 9 हिंदी संचयन chapter 4 – मेरा छोटा-सा निजी पुस्तकालय । यह पाठ लेखक ‘धर्मवीर भारती’ की आत्मकथा है।
  • Class 9 हिंदी संचयन chapter 5 – हामिद खाँ । इस पाठ के लेखक एस. के. पोट्टेकाट हैं।
  • Class 9 हिंदी संचयन chapter 6 – दिये जल उठे । इस पाठ के लेखक ‘मधुकर उपाध्याय’ जी हैं।

Class 9 हिंदी की स्पर्श 

गद्य खंड

  • Class 9 हिंदी स्पर्श chapter 1 – दुख का अधिकार । इस पाठ के लेखक यशपाल हैं।
  • Class 9 हिंदी स्पर्श chapter 2 – एवे: मेरी शिखर यात्रा। इसकी लेखिका बचेंद्री पाल हैं।
  • Class 9 हिंदी स्पर्श chapter 3 – तुम जाओगे अतिथि । इसके लेखक शरद जोशी हैं।
  • Class 9 हिंदी स्पर्श chapter 4 – विज्ञान विज्ञान के चंद्रशेखर वेंकटरमन । इसके लेखक धीरंजन मालवे हैं।
  • Class 9 हिंदी स्पर्श chapter 5 –     धर्म की आड़ । इसके लेखक गणेशशंकर विद्यार्थी हैं।
  • Class 9 हिंदी स्पर्श chapter 6 – शुक्रारे के प्रभाव । इसके लेखक स्वामी आनंद हैं।

काव्य खंड   

  • Class 9 हिंदी स्पर्श chapter 7 – पद । इसके लेखक रैदास हैं।
  • Class 9 हिंदी स्पर्श chapter 8 –    दोहे । इसके लेखक रहीम हैं।
  • Class 9 हिंदी स्पर्श chapter 9 –     मानवनामा । इसके लेखक नज़ीर अकबराबादी हैं।
  • Class 9 हिंदी स्पर्श chapter 10 – एक फूल की छांह । इसके लेखक सियारामशरण गुप्त हैं।
  • Class 9 हिंदी स्पर्श chapter 11 – गीत अगीत । इसके लेखक रामधारी सिंह दिनकर हैं।
  • Class 9 हिंदी स्पर्श chapter 12 –     अग्निपथ । इसके लेखक हरिवंशराय बच्चन हैं।
  • Class 9 हिंदी स्पर्श chapter 13 –     नया मिला-खुशबूखाते तालिका । इसके लेखक अरुण कमल हैं।

Class 9 हिंदी की क्षितिज 

गद्य-खंड   

  • Class 9 हिंदी क्षितिज chapter 1 – दो बैलों की कथा । इस पाठ के लेखक मुंशी प्रेमचंद है।
  • Class 9 हिंदी क्षितिज chapter 2    – राहुल (ल्हासा की ओर । इस पाठ के लेखक राहुल सांकृत्यायन हैं।
  • Class 9 हिंदी क्षितिज chapter 3 – श्यामाचरण दुबे (उपभोक्तावाद की संस्कृति । इस पाठ के लेखक श्याम चरण दुबे हैं।
  • Class 9 हिंदी क्षितिज chapter 4 – साँवले सपनों की याद । इस पाठ के लेखक जाबिर हुसैन हैं।
  • Class 9 हिंदी क्षितिज chapter 5 – नाना साहब की पुत्री, देवी मैना को भस्म कर दिया गया । इस पाठ की लेखिका चपला देवी हैं।
  • Class 9 हिंदी क्षितिज chapter 6 – प्रेमचंद के फटे जूते । इस पाठ के लेखक हरिशंकर परसाई हैं।
  • Class 9 हिंदी क्षितिज chapter 7 – मेरे बचपन के दिन । इस पाठ की लेखिका महादेवी वर्मा हैं। 
  • Class 9 हिंदी क्षितिज chapter 8 – एक कुत्ता और एक मैना । इस पाठ के लेखक हरि हजारी प्रसाद द्विवेदी हैं।

काव्य-खंड   

  • Class 9 हिंदी क्षितिज chapter 9 – साखियां एवं सबद । इसके लेखक संत कबीर हैं।
  • Class 9 हिंदी क्षितिज chapter 10 – वाख । इसके लेखक ललद्यद हैं।
  • Class 9 हिंदी क्षितिज chapter 11 – सवैये । इसके लेखक रसखान हैं।
  • Class 9 हिंदी क्षितिज chapter 12 – कैदी और कोकिला । इसके लेखक माखनलाल चतुर्वेदी हैं।
  • Class 9 हिंदी क्षितिज chapter 13 –  ग्राम श्री । इसकी लेखिका सुमित्रानंदन पंत हैं।
  • Class 9 हिंदी क्षितिज chapter 14 – चंद्र गहना से लौटती बेर । इसके लेखक केदारनाथ अग्रवाल हैं।
  • Class 9 हिंदी क्षितिज chapter 15 – मेघ आए। इसके लेखक सर्वेश्वर दयाल सक्सेना हैं।
  • Class 9 हिंदी क्षितिज chapter 16 – यमराज की दिशा । इसके लेखक चंद्रकांत देवताले हैं।
  • Class 9 हिंदी क्षितिज chapter 17 – बच्चे काम पर जा रहे हैं । इसके लेखक राजेश जोशी हैं।

ये सारे कक्षा 9 हिंदी एनसीआरटी बुक के सारे chapters के नाम हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *