दोस्तों इस आर्टिकल में हम कक्षा 10 सिलेबस (class 10th syllabus) के बारे में बात करेंगे।
हम किसी भी कक्षा की बात कर लें, उसके सिलेबस की पूरी सही जानकारी विद्यार्थियों के लिए बहुत जरूरी होती है।
कोई कक्षा पास होकर जब हम आगे की कक्षा में जाते हैं, तो पढ़ाई शुरू करने से पहले यह जरूरी होता है कि हमे उस कक्षा के सारे विषयों के सिलेबस की पूरी जानकारी हो जाए।
और कक्षा 10 वैसे भी बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है, क्यूंकि 10वीं के बाद विद्यार्थियों को आगे पढ़ने के लिए कुछ निर्धारित विषय (science, commerce, arts या stream) ही चुनने होते हैं।
यहां हम कक्षा 10 यानी 10th class के syllabus के बारे में विस्तार से जानेंगे।
10वीं में जाने पर अक्सर विद्यार्थी class 10th syllabus के बारे में search करते हैं।
यहां हम class 10th के सभी जरूरी विषयों के syllabus के बारे में अच्छे से बात करेंगे।
आज हम जानेंगे
Class 10th Syllabus In Hindi
दोस्तों यहां हम CBSE class 10th syllabus की बात कर रहे हैं। विद्यार्थी पढ़ाई या तो Central board या state board के अंतर्गत ही करते हैं।
Central board में CBSE यानी Central board of secondary education का नाम ही आता है।
वहीं State board में अलग-अलग राज्यों के हिसाब से महाराष्ट्र बोर्ड, झारखंड बोर्ड, बिहार बोर्ड, यूपी बोर्ड आदि, और फिर इसी तरह अलग-अलग राज्यों में वहां के state board होते हैं।
इनमें मुख्य Central board को ही कहा जा सकता है। और यहां हम CBSE class 10th syllabus के बारे में ही बात करेंगे।
हालांकि class 10th syllabus में central board और state board के syllabus में ज्यादा अंतर नहीं होता है।
अलग-अलग राज्यों में भाषाओं (language) को छोड़कर, दोनों में ही सभी समान विषय, और उसमें लगभग एक समान topics ही पढ़ने होते हैं।
Class 10th के सिलेबस में अलग-अलग विषयों के chapters के साथ-साथ language subjects में grammar आदि भी included होते हैं।
CBSE class 10th syllabus In Hindi
सबसे पहले तो हम class 10th में पढ़े जाने वाले सभी विषयों की बात करते हैं। Class 10th के मुख्य विषयों (main subjects) में 5 विषय आते हैं, जो निम्नलिखित हैं –
- Mathematics
- Science (physics, chemistry and biology)
- Social science
- Hindi
- English
इन 5 main subjects के अलावा computer, art, physical education और music आदि subjects भी हो सकते हैं।
लेकिन मुख्य तौर पर विद्यार्थियों को इन्हीं पांच main subjects पर ध्यान देना होता है।
10th के final result में इन्हीं पांच विषयों के अंक गिने जाते हैं। इन्हीं पांच main subjects में अच्छे अंक लाना विद्यार्थियों के लिए जरूरी होता है।
अब हम एक-एक करके इन 5 मुख्य subjects के class 10th syllabus को देख लेते हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक वर्ष 2022 के लिए सभी विषयों के कक्षा 10 के सिलेबस को कम कर दिया है।
Board साल में दो बार (term l & term ll) सीबीएसई 10वीं परीक्षा आयोजित करेगा, इसलिए CBSE class 10th के syllabus को दो भागों में विभाजित किया गया है।
किन topics को छोड़ना है, उनके बारे में जानने के लिए कक्षा 10 सीबीएसई सिलेबस के हटाए गए portions के बारे में भी जानना महत्वपूर्ण होता है।
CBSE Class 10th mathematics syllabus in hindi
Term l
- NUMBER SYSTEM – 08 marks
- ALGEBRA – 05 marka
- COORDINATE GEOMETRY – 04 marks
- GEOMETRY – 13 marks
- MENSURATION – 04 marks
- STATISTICS & PROBABILITY – 06 marks
- संख्या प्रणाली
- बीज गणित
- निर्देशांक ज्यामिति
- ज्यामित
- क्षेत्रमिति
- सांख्यिकी और प्रायिकता
Term ll
- ALGEBRA – 12 marks
- GEOMETRY – 15 marks
- TRIGONOMETRY – 5 marks
- MENSURATION – 4 marks
- STATISTICS & PROBABILITY – 4 marks
- बीजगणित
- ज्यामित
- त्रिकोणमिति
- क्षेत्रमिति
- सांख्यिकी और प्रायिकता
इसके अलावा दोनों ही terms में internal assessment रहता है।
इसमें Periodic test, multiple assessments, portfolio, Students enrichment activities-practical work मिलाकर कुल 10 अंक का होता है।
दोनो terms में इन portions में अलग-अलग chapters होते हैं।
CBSE Class 10th Science syllabus in hindi
Term l
- Matter-Its Nature and Behaviour – 9 marks
- Organization in the Living World – 18 marks
- Motion, Force and Work – 13 marks
- रासायनिक पदार्थ- प्रकृति और व्यवहार
- जैव जगत संगठन
- गति, बल एवं कार्य
Term ll
- Matter-Its Nature and Behaviour – 18 marks
- Organization in the Living World – 08 marks
- Motion, Force and Work – 14 marks
- रासायनिक पदार्थ- प्रकृति और व्यवहार
- जैव जगत संगठन
- गति, बल एवं कार्य
इसके अलावा दोनों ही terms में internal assessment रहता है।
इसमें Periodic test, multiple assessments, portfolio, Students enrichment activities-practical work मिलाकर कुल 10 अंक का होता है।
विज्ञान दसवीं कक्षा का एक महत्वपूर्ण विषय हो जाता है, दसवीं कक्षा तक विज्ञान के अंतर्गत फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायलॉजी तीनों के ही चैप्टर्स एक साथ पढ़ने होते हैं।
दोनो terms में इन portions में अलग-अलग chapters होते हैं।
Science कई विद्यार्थियों के लिए एक कठिन सब्जेक्ट होता है, इसलिए इसकी अच्छे से पढ़ाई करनी जरूरी हो जाती है।
विद्यार्थियों को इंटरमिक्स के अंतर्गत आने वाले चैप्टर्स अच्छे से पढ़ने चाहिए।
CBSE Class 10th Social Science syllabus in hindi
Term l
- India and the Contemporary World -I – 10 marks
- Contemporary India – I – 10 marks
- Democratic Politics – I – 10 marks
- Economics – 10 marks
- भारत और सामयिक विश्व–I
- सामयिक भारत–I
- लोकतांत्रिक राजनीति–I
- अर्थशास्त्र
Term ll
- India and the Contemporary World -I – 10 marks
- Contemporary India – I – 10 marks
- Democratic Politics – I – 10 marks
- Economics – 10 marks
- भारत और सामयिक विश्व–I
- सामयिक भारत–I
- लोकतांत्रिक राजनीति–I
- अर्थशास्त्र
दोनो terms में इन portions में अलग-अलग chapters होते हैं।
इसके अलावा दोनों ही terms में internal assessment रहता है।
इसमें Periodic test, multiple assessments, portfolio, Students enrichment activities-practical work मिलाकर कुल 10 अंक का होता है।
CBSE Class 10th English syllabus in hindi
Term l
Reading section
- Discursive passage (400-450 words)
- Case-based Factual passage (with visual input/ statistical data/ chart, 300-350 words)
Writing section
1. Formal letter –
- Letter to the Editor
- Letter of Complaint (Official)
- Letter of Complaint (Business)
Grammar section
- Tenses
- Modals
- Subject-Verb Concord
- Determiner
- Reported Speech
- Commands and Requests
- Statements
- Questions
Literature section
- FIRST FLIGHT –
1. A Letter to God
2. Nelson Mandela
3. Two Stories About Flying
4. From the Diary of Anne Frank
5. The Hundred Dresses 1
6. The Hundred Dresses 2
- POEMS –
1. Dust of Snow
2. Fire and Ice
3. A Tiger in the Zoo
4. The Ball Poem
- FOOTPRINTS WITHOUT FEET –
1. A Triumph of Surgery
2. The Thief’s Story
3. Footprints Without Feet
Term ll
Reading section
- Discursive passage (400-450 words)
- Case-based Factual passage (with visual input/ statistical data/ chart, 300-350 words)
Writing section
1. Formal letter based on a given situation
- Letter of Order
- Letter of Enquiry
2. Analytical Paragraph.
Grammar section
- Tenses
- Modals
- Subject-Verb Concord
- Determiner
- Reported Speech
- Commands and Requests
- Statements
- Questions
Literature section –
- FIRST FLIGHT –
1. Glimpses of India
2. Madam Rides the Bus
3. The Sermon at Benares
4. The Proposal (Play)
- POEMS –
1. Amanda
2. Animals
3. The Tale of Custard the Dragon
- FOOTPRINTS WITHOUT FEET –
1. The Making of a Scientist
2. The Necklace
3. The Hack Driver
4. Bholi
CBSE Class 10th Hindi A syllabus in hindi
Term l
- अपठित गद्यांश एवं काव्यांश – 10 marks
- व्याकरण – 16 marks
- पाठ्यपुस्तक क्षितिज भाग – 2 – 14 marks
इसमें भी internal assessment में Periodic test, multiple assessments, portfolio, Students enrichment activities-practical work मिलाकर कुल 10 अंक का होता है।
Term ll
- पाठ्यपुस्तक क्षितिज भाग – 2 एवं पूरक पाठ्यपुस्तक कृतिका भाग – 2 – 20 marks
- लेखन – 20 marks
इसमें भी internal assessment 10 अंक का होता है।
क्षितिज के chapters –
- Chapter 1 – पद
- Chapter 2 – राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद
- Chapter 3 – सवैया और कवित्त
- Chapter 4 – आत्मकथ्य
- Chapter 5 – उत्साह और अट नहीं रही
- Chapter 6 – यह दंतुरहित मुस्कान और फसल
- Chapter 7 – छाया मत छूना
- Chapter 8 – कन्यादान
- Chapter 9 – संगतकार
- Chapter 10 – नेताजी का चश्मा
- Chapter 11 – बालगोबिन भगत
- Chapter 12 – लखनवी अंदाज़
- Chapter 13 – मानवीय करुणा की दिव्या चमक
- Chapter 14 – एक कहानी यह भी
- Chapter 15 – स्त्री शिक्षा के विरोधी कुतर्कों का खंडन
- Chapter 16 – नौबतखाने में इबादत
- Chapter 17 – संस्कृति
कृतिका के chapters –
- Chapter 1- माता का आँचल
- Chapter 2 – जॉर्ज पंचम की नाक
- Chapter 3 – साना-साना हाथ जोड़ि
- Chapter 4 – एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा!
- Chapter 5 – मैं क्यों लिखता हूँ?
हिंदी literature में कुल मिलाकर इतने सारे chapters पढ़ने होते हैं।
शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए, CBSE Board द्वारा कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए मौजूदा सिलेबस में 30 फीसदी की कटौती की गई है। नए घटे हुए सीलेबस से विद्यार्थियों को परीक्षा में आसानी होगी।
क्या कक्षा 10 2024 यूपी बोर्ड के सिलेबस में कोई कमी है?
यूपी बोर्ड, 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए syllabus में 30% की कटौती बरकरार रखेगा। कक्षा 10 के लिए पाठ्यक्रम पिछले वर्ष यानि बोर्ड परीक्षा 2022-23 के समान ही रहेगा।
10वीं कक्षा में विद्यार्थियों को कुल 5 मुख्य विषयों की परीक्षा देनी होती है। इसमें – गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी और इंग्लिश विषय होते हैं।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने Class 10th syllabus 2023-24 के बारे में बात की है।
दसवीं कक्षा में जाने के बाद विद्यार्थियों के लिए इसके सिलेबस की पूरी जानकारी होना जरूरी हो जाता है।
यहां हमने class 10th के सारे main subjects के syllabus के बारे में अच्छे से बताने का प्रयास किया है।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।