दोस्तों कंप्यूटर आज के समय में हर जरूरी क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है, इसीलिए वैसे उम्मीदवारों के लिए हमेशा ही रोजगार के अवसर खुले रहते हैं जिन्हें कंप्यूटर की अच्छी जानकारी हो।
आईटी और सॉफ्टवेयर सेक्टर आज के समय में काफी बड़ा है, जहां नौकरी के बेहतरीन अवसर रहते हैं, बस आपको कंप्यूटर और इससे संबंधित दूसरी चीजों की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।
Computer course वर्तमान समय में बेहद जरूरी हो गया है, ऐसे में जो विद्यार्थी कंप्यूटर के क्षेत्र में अच्छा करियर बनाना चाहते हैं उनके मन में कई बार यह सवाल आता है कि सबसे अच्छा कंप्यूटर कोर्स कौन-सा है?
आज इस आर्टिकल में हम यहां इसी के बारे में बात करेंगे कि सबसे अच्छा कंप्यूटर कोर्स कौन-सा है?
विद्यार्थियों के लिए सबसे अच्छा कंप्यूटर कोर्स कौन सा हो सकता है जिसके बाद उन्हें नौकरी के अवसर जल्दी मिले? कौन सा कंप्यूटर कोर्स वर्तमान समय के हिसाब से सबसे अच्छा हो सकता है? आदि।
आज हम जानेंगे
सबसे best computer courses
असल में कंप्यूटर के क्षेत्र में बहुत से अलग-अलग और अच्छे computer courses उपलब्ध हैं, वेब डिजाइनिंग और डेवलपिंग से लेकर एनिमेशन और वीएफएक्स, ग्राफिक डिजाइनिंग से लेकर साइबर सिक्योरिटी और software development आदि।
अब इनमें से किसी एक को सबसे बेस्ट नहीं कहा जा सकता क्योंकि हर किसी की अपनी इंपोर्टेंस है।
Computer का क्षेत्र विशाल है, इसीलिए इसमें बहुत सारे काम आते हैं और इसके लिए अलग-अलग computer courses design किए गए हैं।
इसीलिए जब बेस्ट कंप्यूटर कोर्स की बात होती है तो ऐसे कुछ लोकप्रिय और सबसे काम के computer courses का नाम लिया जाता है।
ऐसे काफी सारे computer courses हैं, जो विद्यार्थियों के लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं।
Best computer courses में आने वाले कुछ मुख्य नाम निम्नलिखित हैं –
- Multimedia और Animation
- SEO
- Digital marketing
- Certificates/diploma in programming languages
- Web designing/development
- Computer aided design and drawing
- MS office certificate programmes
- Computer Hardware Engineering And Networking
- Data Analysis
- Software development
- VFX animation
- Cyber security
- आदि।
Multimedia और Animation
कंप्यूटर courses में, short term multimedia and animation courses वर्तमान समय में काफी ज्यादा विद्यार्थियों द्वारा चूना चाहता है।
Basically, इस कोर्स में उम्मीदवारों को मल्टीमीडिया डिजाइनिंग, गेम डिजाइनिंग और एनिमेशन, इसके अलावा और vfx आदि के बारे में सिखाया जाता है।
आज के इस समय में कंप्यूटर के इस क्षेत्र में काफी ज्यादा स्कोप है, इसीलिए नौकरी की बात करें तो इस तरह के कोर्स के बाद विद्यार्थियों के पास नौकरी के बेहतरीन अवसर उपलब्ध होते हैं।
SEO
एस ई ओ का पूरा नाम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन होता है। कंप्यूटर से संबंधित एसइओ कोर्स भी आज के सामने का अच्छा विकल्प हो सकता है।
Basically इस कोर्स के दौरान उम्मीदवारों को वेब साइट्स rank कराना जैसी चीजें सिखाई जाती है।
इसका मतलब है कि इसमें वेबसाइट को और वेबसाइट के कंटेंट को बेहतर बनाना सिखाया जाता है, जिससे गूगल पर वेबसाइट अच्छा परफॉर्म कर सकें।
यह कोर्स ब्लॉगिंग से संबंधित उम्मीदवारों के लिए काफी फायदेमंद रहता है।
Digital marketing
Digital marketing के बारे में तो आज के समय में हर पढ़ा लिखा इंसान जानता ही होगा।
इसमें brand management, SMO, analytics, affiliate marketing, email marketing, social media content marketing जैसी चीजें आती हैं।
हर क्षेत्र की तरह इसमें भी कंप्यूटर का इस्तेमाल होता ही है, इसीलिए यदि इस क्षेत्र में विद्यार्थियों की रुचि रहती है तो वे कंप्यूटर में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स भी कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग में ऑनलाइन स्टोर या ऑनलाइन बिजनेस के भरपूर मौके होते हैं, और डिजिटल मार्केटिंग की सही नॉलेज के साथ एक अच्छा भविष्य बनाया जा सकता है।
Certificates/diploma in programming languages
जितने भी मोबाइल एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर इत्यादि बनाए जाते हैं, उन सभी को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के इस्तेमाल से ही बनाया जाता है।
विद्यार्थी कंप्यूटर में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का सर्टिफिकेट कोर्स या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं, जिसके बाद आईटी सेक्टर में बहुत सी कंपनियों में वे अच्छे पदों पर नौकरी पा सकेंगे।
Web designing/development
वर्तमान में जितनी भी कंपनियां हैं उन सब का अपना वेबसाइट होता है। ऐसे में उन्हें वेबसाइट डिजाइन करने वाले उम्मीदवारों की तलाश रहती है।
इसमें उम्मीदवार को web designing के लिए मुख्यतः java, CSS, एचटीएमएल आदि जैसे programming languages सीखनी होती है।
फिर web development का काम भी अलग-अलग कंपनियों के लिए वेबसाइट बनाने और उन्हें manage का होता है।
Computer aided design and drawing (CADD)
Technical background से belong करने वाले विद्यार्थी इस कंप्यूटर कोर्स के लिए जा सकते हैं।
इसमें विद्यार्थियों को अलग-अलग CAD programmes और सॉफ्टवेयर जैसे कि infraworks, fusion 360, AutoCAD आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।
बहुत से विद्यार्थियों के लिए यह सबसे अच्छा कंप्यूटर कोर्स हो सकता है, जिसके बाद उनके लिए करियर में कई ऑप्शंस खुलेंगे।
MS office certificate programmes
कंप्यूटर में MS office के बारे में आपने भी जरूर सुना होगा। MS office certificate programmes कंप्यूटर क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय courses में से एक है।
जिसके बाद candidate एक अच्छी खासी ऑफिस जॉब पा सकते हैं।
इसमें उम्मीदवारों को मुख्य तौर पर MS word, MS Excel, MS PowerPoint आदि के बारे में ही सिखाया जाता है।
जल्दी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह बेस्ट कंप्यूटर कोर्स हो सकता है।
Computer Hardware Engineering And Networking
सॉफ्टवेयर के अलावा हार्डवेयर के बारे में भी सही जानकारी होना उतना ही जरूरी है।
कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियरिंग में candidates को कंप्यूटर के अलग-अलग पार्ट्स, उनकी working आदि के बारे में अच्छे से पढ़ाया जाता है।
इसके साथ-साथ कंप्यूटर नेटवर्किंग की भी सही जानकारी होना जरूरी हो जाता है।
Data Analysis
Data Analyst उन्हें कहा जाता है, जिन्हें programming, statistics, applied mathematics और कंप्यूटर की अच्छी जानकारी हो।
ये किसी भी तरह के डेटा को बेहतर तरीके से विजुलाइज कर सकते हैं।
Data Analyst का computer course भी कई विद्यार्थियों के लिए बेस्ट हो सकता है। इसमें इसी से संबंधित चीजों के बारे में सिखाया जाता है।
VFX animation
Animation और vfx का आज के समय में वीडियो गेम्स और खास तौर पर फिल्मों में काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है।
यदि उम्मीदवार कंप्यूटर में एनिमेशन और वीएफएक्स का कोर्स करते हैं तो उनका भविष्य भी इसमें काफी उज्जवल रहता है।
Movies आदि में हम जो cartoons और imaginary scenes देखते हैं, वे सब कंप्यूटर एनीमेशन और vfx के द्वारा ही बनते हैं। VFX artists अपने काम की अच्छी खासी फीस लेते हैं।
Cyber security
आज के समय में ज्यादातर financial activities ऑनलाइन ही की जाती है, ऐसे में साइबरसिक्योरिटी का बेहतरीन होना भी बेहद जरूरी हो जाता है।
साइबर सिक्योरिटी जॉब्स वर्तमान में सबसे ज्यादा मांग में रहने वाली jobs हैं।
कंप्यूटर में साइबर सिक्योरिटी का कोर्स cyber attacks के तरीकों को समझने उन्हें पहचानने और उन्हें रोकने के बारे में सिखाता है।
यह काफी ज्यादा demanding है, इसीलिए कंप्यूटर में इस कोर्स के बाद करियर के option भी भरपूर हैं।
Conclusion
ऊपर इस आर्टिकल में हमने सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स के बारे में बात की है।
Computer के क्षेत्र में बहुत से अलग-अलग courses उपलब्ध हैं, और उन सभी की अपनी इंपोर्टेंस है।
विद्यार्थी अपने interest और job opportunities को ध्यान में रखकर अपने लिए बेस्ट कंप्यूटर कोर्स चून सकते हैं।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।