दोस्तों Medical line हमेशा से ही करियर के सबसे मुख्य विकल्पों में से एक रहा है।
Medical में विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग level पर अलग अलग medical courses उपलब्ध हैं, जिनके बाद विद्यार्थी एक अच्छे करियर की तरफ देख सकते हैं।
Health sector में nursing courses भी वर्तमान में काफी लोकप्रिय हैं, 12वीं के बाद nursing कोर्स करके भी एक अच्छा करियर बनाया जा सकता है।
इन्हीं nursing courses में ANM भी एक काफी लोकप्रिय कोर्स है।
12वीं के बाद बहुत से विद्यार्थी इस कोर्स के लिए जाते हैं, और इसके बाद Nursing में एक अच्छा करियर बनाते हैं।
अब जो विद्यार्थी ANM कोर्स में दाखिला लेने की सोचते हैं, उनके मन में एक सवाल निश्चय ही आता होगा कि आखिर ANM कोर्स की फीस कितनी है? या ANM कोर्स करने में कितना खर्च आता है?
यहां इस आर्टिकल में हम ANM कोर्स की फीस के बारे में ही बात करेंगे। जानेंगे कि ANM कोर्स की फीस कितनी है? ANM कोर्स करने में कितना खर्च आता है? विद्यार्थी कितने तक के खर्च में ANM कोर्स की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं? आदि।
आज हम जानेंगे
ANM course की फीस कितनी है?
सीधे फीस की बात करें तो सरकारी कॉलेजों में एएनएम कोर्स की फीस कम होती है, आप औसतन 20 हज़ार रुपए या उससे भी कम की fees में सरकारी कॉलेज से एएनएम कोर्स पूरा कर सकते हैं।
वहीं private colleges में ANM course की fees ज्यादा होती है, private colleges में ANM course के लिए आपको औसतन 60-70 हज़ार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए या उससे भी ज्यादा की फीस देनी पड़ सकती है।
ANM का कोर्स 2 साल का होता है, और ज्यादातर कॉलेजों में आपको year wise ही यानी कि फर्स्ट ईयर और फिर सेकंड ईयर में कॉलेज में फीस जमा करनी होती है।
देश के बड़े और अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ANM course की fees और भी कम हो सकती है, लेकिन अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए विद्यार्थी का प्रवेश परीक्षा यानी कि entrance exam पास करना जरूरी हो जाता है।
जो college एएनएम के कोर्स में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम लेते हैं, वे एक cut off marks रखते हैं और विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा में कट ऑफ मार्क्स पार करना होता है।
सरकारी कॉलेजों की तुलना में ANM का कोर्स offer करने वाले private colleges की संख्या ज्यादा है, इसीलिए ज्यादा विद्यार्थी private college से ही ANM करते हैं, और प्राइवेट कॉलेज से ANM की average fees 75,000 तक रहती है।
ANM के कोर्स में प्राइवेट कॉलेज में दाखिला लेना आसान है, विद्यार्थियों को बस 12वीं में आए अंकों के आधार पर ही एडमिशन मिल जाता है।
अलग-अलग प्राइवेट कॉलेज, जो एएनएम का कोर्स ऑफर करते हैं, एक cut off marks limit जैसा कुछ रखते हैं।
जिन विद्यार्थियों का 12वीं में उस निर्धारित अंक से ज्यादा नंबर आते हैं, वे ANM के कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
विद्यार्थियों का इस कोर्स में दाखिला merit बेसिस पर भी हो जाता है।
ANM कोर्स क्या है?
जिन्हें ANM कोर्स के बारे में ना पता हो उनके लिए थोड़ा बात करें, कि ए एन एम कोर्स क्या है, तो सबसे पहले तो ए एन एम का पूरा नाम auxiliary nursing midwifery होता है।
जो की nursing में 2 वर्ष का एक diploma course होता है।
इसके बाद आप एक नर्स के तौर पर नौकरी लेने के योग्य हो जाते हैं।
ANM एक डिप्लोमा कोर्स होता है, जो कि nursing field के अन्तर्गत आता है, इसमें उम्मीदवारों को medical field और नर्सिंग के कार्यों से संबन्धित जानकारी दी जाती है।
कोर्स के दौरान उम्मीदवारों को medical क्षेत्र में प्रयोग होने वाले उपकरणों का प्रयोग आदि करना सिखाया जाता है।
इसके साथ ही उन्हें उन उपकरणों के रख- रखाव की जानकारी आदि भी दी जाती है।
ANM का course कर लेने के बाद आपको प्रोफशनल डॉक्टर के under में सहायक नर्स या helper nurse का कार्य करने का अवसर मिल जाता है।
इस कोर्स से संबंधित और एक जरूरी बात यह है कि ANM course केवल लड़कियां ही कर सकती हैं।
Educational qualification में ANM course की minimum qualification arts या science stream से 12th पास जरुरी है, हालांकि चूंकि यह nursing का कोर्स है, इसीलिए दसवीं के बाद साइंस और उसमें भी बायोलॉजी लेना इसमें ज्यादा सहायक होता है।
इसके अलावा ANM कोर्स में दाखिले के लिए 12th में उम्मीदवार का कम से कम 45% अंक होना भी जरूरी हो जाता है।
ANM के लिए कुछ top colleges और उनकी fees
ANM की फीस के बारे में हमने ऊपर कहा है कि, ANM course की फीस अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग होती है। सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में एएनएम कोर्स की फीस में अंतर होता है। देश के कुछ अच्छे ANM colleges और उनकी फीस की सूची कुछ इस प्रकार है –
- IIMT, Meerut में एएनएम कोर्स की पहले साल की फीस INR 20,000 है।
- Indira Gandhi School and College of Nursing में एएनएम कोर्स की पहले साल की फीस INR 67,000 रुपए है।
- Bihar Institute of Nursing and Paramedical में ANM course की पहले साल की फीस INR 25,000 है।
- Magadh ANM Training School में ANM course की पहले साल की फीस INR 60,000 है।
- Teerthanker Mahaveer University में ANM course की पहले साल की फीस INR 48,000 रुपए है।
- Assam Down Town University में ANM course की पहले साल की फीस INR 90,000 है।
- YBN University, Ranchi में एएनएम कोर्स की पहले साल की फीस 1.15 Lakhs है।
- Sai Nath University में ANM कोर्स की पहले साल की फीस INR 55,000 है।
- Shri Guru Ram Rai University, Dehradun में एएनएम कोर्स में पहले साल की फीस INR 50,000 है।
- Hind Institute of Medical Sciences में एएनएम कोर्स की पहले साल की फीस INR 36,000 है।
- IU – Integral University में एएनएम कोर्स की पहले साल की फीस INR 50,000 रुपए है।
- Usha Martin University में ANM कोर्स की पहले साल की फीस INR 91,000 है।
ANM सरकारी कॉलेज से करना बेहतर है या प्राइवेट कॉलेज से?
वैसे कहें तो एक सरकारी कॉलेज से ANM करना ही ज्यादा बेहतर होता है, सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि इसमें फीस कम होती है।
साथ ही यदि प्रवेश परीक्षा में अच्छा परफॉर्म करके आप किसी popular government college या university से ANM कर लेते हैं तो आपको job opportunities भी ज्यादा बेहतर मिलती हैं।
पर ऐसा नहीं है कि private college से ANM करना कोई खराब है।
यदि आपको सरकारी कॉलेज में दाखिला नहीं मिलता है तो आपको प्राइवेट कॉलेज के लिए ही जाना होगा।
यहां से ANM करने के बाद भी आपको अच्छी job opportunities मिलती हैं।
बस private colleges में आपसे fee थोड़ी ज्यादा ली जाती है।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने एएनएम कोर्स की फीस के बारे में बात की है।
वर्तमान में नर्सिंग courses health sector में एक अच्छे करियर के लिए काफी लोकप्रिय हैं, और ANM भी एक लोकप्रिय nursing course है।
यहां हमने ANM कोर्स की average fees और उसके साथ साथ ANM के कुछ top colleges और उनकी fees के बारे में भी जाना है।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।
ANM cors karna h
Can we do Anm in hindi from private college or not?