इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘कंप्यूटर कोर्स कितने महीने का होता है?’।
कंप्यूटर कोर्सेज कितने महीने के होते हैं?
कंप्यूटर कोर्स की अवधि कितनी होती है?
कंप्यूटर कोर्स करने में कितना समय लगता है?
दोस्तों आज के समय में कंप्यूटर कोर्स के महत्व से हम सभी वाकिफ हैं।
आज आप किसी भी क्षेत्र में करियर बनाना चाहें, या किसी भी प्रोफेशन में जाना चाहें, आपके लिए कंप्यूटर की नॉलेज बहुत जरूरी है, क्योंकि इसका इस्तेमाल हर क्षेत्र में ही होता है।
इसी महत्व को देखते हुए विद्यार्थी अलग-अलग computer courses में दाखिला लेकर कंप्यूटर की पढ़ाई करते हैं।
अब हम computer courses को देखें तो, इसमें हमारे पास कई अलग-अलग कंप्यूटर कोर्स के विकल्प होते हैं, जिनकी अवधी अलग-अलग होती है।
इसीलिए बहुत से विद्यार्थियों के मन में computer courses को लेकर यह सवाल रहता है कि आखिर कंप्यूटर कोर्स कितने महीने का होता है?
इस लेख में हम इसी पर विस्तार से बात करेंगे।
यहां हम अलग-अलग computer courses और उनकी अवधी यानी duration को लेकर सभी जरूरी बातों को जानेंगे।
आज हम जानेंगे
कंप्यूटर कोर्स कितने महीने का होता है?
Computer Courses की अवधि कुछ हफ्तों या कुछ महीनो से लेकर 3-4 साल या कई बार इससे भी ज्यादा हो सकती है। Certificate computer courses 1, 3 या 6 महीने के आसपास तक के हो सकते हैं, और फिर degree computer courses (B.Sc, M.Sc) की अवधि सामान्यतः 3 साल तक की होती है।
तो अलग-अलग कंप्यूटर कोर्स की अवधि अलग-अलग होती है।
भारत में एक कंप्यूटर कोर्स की अवधि अलग-अलग कोर्स और उनके level के हिसाब से अलग अलग होती है।
सबसे छोटी समय अवधि वाले कंप्यूटर कोर्सेज में सर्टिफिकेट कंप्यूटर कोर्सेज आ जाते हैं।
इन सर्टिफिकेट कंप्यूटर कोर्सेज की अवधि कम से कम कुछ हफ्तों तक की हो सकती है, और यह ज्यादा से ज्यादा सामान्यतः 6-12 महीने तक ही जाते हैं।
इसके बाद आ जाते हैं डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्सेज, जिनकी अवधि सामान्यतः 1 साल से लेकर 2 साल के बीच की ही होती है।
इसके बाद प्रोफेशनल लेवल डिग्री कंप्यूटर कोर्सेस आते हैं।
इसमें बैचलर्स डिग्री कंप्यूटर प्रोग्राम्स जैसे कि बीसीए और बीएससी कंप्यूटर साइंस आदि आते हैं।
इनकी अवधि सामान्यतः 3 साल की ही होती है।
फिर master’s degree computer programs हैं, जिसमें एमसीए और एमएससी कंप्यूटर साइंस आदि आते हैं जिनकी अवधि सामान्यतः 2 से 3 साल की होती है।
इसके बाद कंप्यूटर में Ph.D. programs भी होते हैं, जिनकी अवधि 3 से लेकर 5 साल या इससे भी ज्यादा तक जा सकती है, depending आप किस तरीके की रिसर्च आदि करते हैं।
इनके अलावा online computer courses भी हैं, और इनकी अवधि भी कुछ हफ्तों से लेकर कुछ महीनो तक की ही होती है।
तो भारत में computer courses के duration को लेकर कई विकल्प हैं।
अब हम एक-एक करके अलग-अलग computer courses के हिसाब से, उनकी अवधि और उनके बारे में थोड़ा जान लेते हैं।
इन्हें भी पढ़ें
अलग-अलग computer courses की अवधि
Certificate Computer Courses से लेकर Diploma, फिर Bachelor’s Degree, फिर Master’s Degree आदि computer courses की अवधि कुछ इस प्रकार से रहती है –
Certificate Computer Courses
इन्हें आप सबसे कम अवधि वाले कंप्यूटर कोर्सेज कह सकते हैं।
इन कंप्यूटर कोर्सेज को आप कुछ हफ्तों से लेकर कुछ महीनों, ज्यादा से ज्यादा 12 महीनों तक में पूरा कर लेते हैं।
Certificate Computer Courses सामान्यतः कंप्यूटर के किसी specific topic या skill पर focused होते हैं, जैसे की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन या हार्डवेयर आदि।
कम समय में अगर आपको किसी स्पेसिफिक जॉब के लिए कंप्यूटर के किसी स्पेसिफिक चीज की नॉलेज चाहिए तो आप उससे संबंधित सर्टिफिकेट कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं।
कुछ popular computer certificate courses में –
- Certificate in Web Development
- Certificate in Digital Marketing
- Certificate in Data Entry and Computer Typing
- Certificate in Graphic Designing
- Certificate in Python Programming
- Certificate in Network Security
- Certificate in Android App Development
- Certificate in Microsoft Office Applications
- Certificate in Ethical Hacking
- Certificate in Data Analytics using Excel
- etc.
Diploma Computer Courses
Certificate के बाद Diploma Computer Courses आते हैं।
इन्हें आप सर्टिफिकेट से ऊपर के लेवल का कंप्यूटर कोर्स कह सकते हैं।
कंप्यूटर साइंस या इससे संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्सेज की अवधि 1 से 2 साल के बिच की ही होती है।
Diploma Computer Courses कंप्यूटर साइंस या इससे संबंधित क्षेत्रों की और ज्यादा in-depth knowledge देता है।
आप 10वीं या 12वीं पास करने के बाद अपने पसंद के डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स के लिए जा सकते हैं।
कुछ popular computer diploma courses में –
- Diploma in Computer Hardware and Networking
- Diploma in Software Engineering
- Diploma in Cyber Security
- Diploma in Web Design and Development
- Diploma in Animation and Multimedia
- Diploma in Data Science
- Diploma in Computer Applications (DCA)
- Diploma in Mobile App Development
- Diploma in Game Development
- Diploma in Cloud Computing
- etc.
Bachelor’s Degree Computer Courses
ये Bachelor’s Degree Computer Courses, अंडर ग्रेजुएट प्रोफेशनल डिग्री लेवल कंप्यूटर कोर्स होते हैं।
Bachelor of Computer Applications (BCA) और Bachelor of Science (B.Sc.) in Computer Science कुछ सबसे पॉपुलर बैचलर्स डिग्री कंप्यूटर कोर्स हैं।
अन्य अंडर ग्रेजुएट कोर्स की तरह इन्हें भी आप 12वीं पास करने के बाद कर सकते हैं, और इन्हें पूरा करने में 3 साल (कुछ स्थितियों में 4 साल) का समय लगता है।
इस level के कंप्यूटर कोर्स को करने के बाद आप उसमें ग्रेजुएट भी हो जाते हैं।
अन्य कुछ popular Bachelor’s Degree Computer Courses में –
- Bachelor of Technology (B.Tech) in Computer Science and Engineering
- Bachelor of Engineering (B.E.) in Information Technology
- Bachelor of Business Administration (BBA) in Information Technology
- Bachelor of Science (B.Sc.) in Information Technology
- Bachelor of Arts (B.A.) in Computer Applications
- Bachelor of Science (B.Sc.) in Cyber Security
- Bachelor of Design (B.Des.) in User Experience (UX) Design
- Bachelor of Science (B.Sc.) in Artificial Intelligence
- etc.
Master’s Degree Computer Courses
Bachelor’s degree के बाद Master’s Degree Computer Courses आ जाते हैं।
इनकी अवधि सामान्यतः 2 साल या कई बार 3 सालों तक की होती है।
इन courses में, आप b.sc में जो पढ़ते हैं उसे ही आपको और विस्तार से पढ़ना होता है।
सबसे popular Master’s Degree Computer Courses में, Master of Computer Applications (MCA) और Master of Science (M.Sc.) in Computer Science आदि ही आते हैं।
इनके अलावा अन्य Master’s Degree Computer Courses में –
- Master of Technology (M.Tech) in Computer Science and Engineering
- Master of Business Administration (MBA) in Information Technology
- Master of Science (M.Sc.) in Data Science
- Master of Science (M.Sc.) in Cyber Security
- Master of Science (M.Sc.) in Artificial Intelligence
- Master of Design (M.Des.) in Interaction Design
- Master of Science (M.Sc.) in Cloud Computing
- Master of Engineering (M.E.) in Software Engineering
- etc.
Online Computer Courses and Certifications
इनके अलावा ऑनलाइन कंप्यूटर कोर्सेस भी काफी पॉपुलर कंप्यूटर कोर्सेज हैं।
Basically, ये certificate computer courses ही होते हैं, बस इन्हें आप किसी ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन ही करते हैं।
तो अवधि में तो, इनकी अवधि भी कुछ हफ्तों से लेकर कुछ महीने तक की ही होती है।
हां, online computer courses इस तरह से बनाए गए होते हैं कि उन्हें विद्यार्थी अपने समय या कहें pace के हिसाब से पढ़ सकते हैं।
तो इसीलिए उस आधार पर Online Computer Courses की अवधि कम या ज्यादा भी हो सकती है।
कुछ popular online computer courses में –
- AWS Certified Solutions Architect
- Google IT Support Professional Certificate
- Microsoft Certified Azure Fundamentals
- IBM Data Science Professional Certificate
- Cisco Certified Network Associate (CCNA)
- CompTIA A+ Certification
- Certified Information Systems Security Professional (CISSP)
- Certified Ethical Hacker (CEH)
- Coursera Machine Learning Specialization
- edX Introduction to Artificial Intelligence
- etc.
इसके अलावा, कंप्यूटर कोर्सेज की एक और जिस विकल्प की हमने बात की थी वह पीएचडी प्रोग्राम है।
bachelor’s degree, फिर masters degree करके आप आगे कंप्यूटर सब्जेक्ट के साथ ही पीएचडी के लिए भी जा सकते हैं।
PhD के बारे में अगर आपको जानकारी हो तो, इसमें विद्यार्थियों को अपने मुख्य सब्जेक्ट में रिसर्च आदि करना होता है।
और समय को लेकर, एचडी पूरा करने में आपको तीन से लेकर 5 साल या कई बार इससे भी थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है।
बाकी सर्टिफिकेट से लेकर डिग्री लेवल तक के जो कंप्यूटर कोर्सेज हैं, उनकी अवधी अलग-अलग स्थान, और इंस्टीट्यूशन आदि के आधार पर अलग-अलग भी हो सकती है।
आप जो भी कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं, और जहां से करना चाहते हैं वहां आपको संपर्क करके पहले उसके संबंध में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए।
FAQ
Python Programming, Graphic Designing, Web Development, Digital Marketing, Data Entry and Computer Typing आदि कुछ 3 महीने के कंप्यूटर कोर्सेस हैं।
कम अवधि वाले सर्टिफिकेट कंप्यूटर कोर्स की फीस कुछ सौ या हज़ार रुपए तक हो सकती है। वहीं diploma और degree level computer courses की फीस अलग-अलग संस्थानों में 20-30 हज़ार से लेकर लाख रुपए या इससे थोड़ी ज्यादा तक भी जा सकती है।
बेसिक कंप्यूटर कोर्स 3 महीने और 6 महीने का होता है। आप अपने किसी नजदीकी के कंप्यूटर संस्थान से इनमें से कोई भी बेसिक कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं। इसकी औसतन फीस ₹3000 तक होती है।
BCC यानी basic computer course सबसे आसान और बेसिक कंप्यूटर कोर्सेज में से एक है। जिसमें आपको बिलकुल शुरुआत से कंप्यूटर के बारे में सभी जरूरी जानकारी दी जाती है।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने ‘कंप्यूटर कोर्स कितने महीने का होता है?’ इस topic पर बात की है।
Computer Courses में, certificate computer course की अवधि कुछ हफ्तों से लेकर, डिग्री कंप्यूटर कोर्स की अवधि 3 से 4 साल तक की हो सकती है।
यहां हमने सभी अलग-अलग स्तर के कंप्यूटर कोर्स के हिसाब से उनकी अवधि के बारे में आपको जानकारी दी है।
उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा।
इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।