आरएमपी डॉक्टर के लिए योग्यता | RMP doctor ke liye qualification 

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘आरएमपी डॉक्टर के लिए योग्यता’। 

आरएमपी डॉक्टर बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए? भारत में आरएमपी डॉक्टर बनने के लिए जरूरी योग्यता क्या है? 

दोस्तों डॉक्टरी आज के समय में विद्यार्थियों के लिए करियर के सबसे मुख्य विकल्पों में से एक है। 

हर साल लाखों की संख्या में विद्यार्थी डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस और इसके समकक्ष के courses में दाखिला लेते हैं। 

डॉक्टर से संबंधित एक common term होता है, आरएमपी डॉक्टर। 

बहुत से विद्यार्थियों को इसके बारे में विस्तार से जानकारी नहीं होती है। 

इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर आरएमपी डॉक्टर के लिए योग्यता के बारे में बात करेंगे। 

आरएमपी डॉक्टर के लिए योग्यता

पर साथ ही एक आरएमपी डॉक्टर क्या होता है? और इससे संबंधित कौन-कौन सी जरूरी बातें आपको पता होनी चाहिए, इन सभी के बारे में हम इस लेख में बात करेंगे।

तो यदि आपको आरएमपी डॉक्टर के बारे में विस्तार से जानकारी चाहिए तो इस लेख में तक अंत तक बने रहें और इसे पूरा पढ़ें। 

आज हम जानेंगे

आरएमपी डॉक्टर के लिए योग्यता

भारत में, एक RMP Doctor के रूप में registration के लिए निम्नलिखित योग्यताएं चाहिए –

  • भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 की पहली या दूसरी अनुसूची में शामिल एक मान्यता प्राप्त medical qualification (MBBS, BDS, BAMS, BUMS, BSMS आदि) होनी चाहिए।
  • एक मान्यता प्राप्त medical institute में सफलतापूर्वक 1 साल की internship पूरी होनी चाहिए।
  • Medical Council of India या state medical council द्वारा आयोजित screening test पास करना होगा।
  • State medical council द्वारा specified अन्य requirements (यदि कोई मांगी जाए) को भी पूरा करना होगा।
  • आवेदक को चिकित्सा क्षेत्र में कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
  • Practitioners/Research Workers जो पिछले 10 वर्षों से अभ्यास कर रहे हैं।

अब एक RMP Doctor बनने के लिए या कहें एक आरपीएम डॉक्टर के रूप में रजिस्टर्ड होने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताओं का होना जरूरी है। 

पर यहां पर एक बात और है कि इस उपरोक्त जानकारी में अलग-अलग राज्यों या क्षेत्रों में आपको थोड़ा बहुत परिवर्तन भी देखने को मिल सकता है।

क्यूंकि अलग राज्यों के state medical council कुछ और योग्यताएं भी मांग सकते हैं। 

हालांकि सामान्यतः यही सारी योग्यताएं हैं जो कि एक आरएमपी डॉक्टर बनने के लिए आपके पास होनी चाहिए। 

अब हम RMP Doctor के बारे में थोड़ा सा विस्तार से बात कर लेते हैं कि 1 आरएमपी डॉक्टर होता कौन है? 

ताकि आरएमपी डॉक्टर बनने के लिए जरूरी योग्यताओं को बेहतर तरीके से समझा जा सके। 

आरएमपी डॉक्टर कौन होता है?

RMP का पुरा नाम Registered Medical Practitioner होता है। 

भारत में Registered medical practitioner (RMP) एक ऐसे व्यक्ति को कहा जाता है जिसके पास एक प्रोफेशनल मेडिकल डिग्री हो और सबसे जरूरी कि वह Medical council of India के साथ पंजीकृत (registered) हो। 

भारत में डॉक्टरों को लेकर यह कानून है कि अगर आपको doctor बनना है, medicine practice करनी है यानी कि किसी को कोई भी दवा prescribe है या ईलाज करना है तो यह तभी legal है, जब आप मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया/State Medical council के अंतर्गत registered हों। 

जितने भी डॉक्टर होते हैं जो कि MBBS या BDS जैसा कोई भी कोर्स करते हैं, तो उस कोर्स को करने के बाद उन्हें medical council of India में registration कराना होता है।

और उसके बाद ही वे एक डॉक्टर के तौर पर देश में medicine practice सकते हैं, यानी किसी को दवा दे सकते हैं या किसी का इलाज कर सकते हैं। 

इसे आप डॉक्टर के लाइसेंस की तरह समझ सकते हैं, कि अपनी पढ़ाई और जरूरी इंटर्नशिप पूरी करने के बाद उन्हें मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन कराना होता है उसके बाद उन्हें एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलता है, और उसके बाद ही वह डॉक्टर के तौर पर लीगली काम कर सकते हैं। 

MBBS या इसके समकक्ष का कोई कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को अंतिम वर्ष में इंटर्नशिप के लिए टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाता है, जो कि सिर्फ इंटर्नशिप की अवधि तक ही वैलिड रहता है। 

एक बार एमबीबीएस की फाइनल परीक्षा में पास हो जाए उसके बाद हर डॉक्टर खुद को मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड करवाता है, और अपना सर्टिफिकेट/लाइसेंस लेता है। 

किसी डॉक्टर का यह जो रजिस्ट्रेशन नंबर होता है, वह उसके द्वारा दिए गए prescriptions और reports में दिखता है। 

इन्हें भी पढ़ें

RMP Doctor कैसे बन सकते हैं?

अब जाहिर है इसके बाद विद्यार्थियों के मन में यह सवाल जरूर आएगा कि आरएमपी डॉक्टर कैसे बन सकते हैं। 

तो इसमें पहले तो यही है कि अगर आपको एक डॉक्टर के रूप में करियर बनाना चाहते हैं तो आपको आरएमपी का सर्टिफिकेट लेना ही होगा। 

एक आरएमपी डॉक्टर बनने की प्रक्रिया को आसानी से ऐसे समझ सकते हैं कि, पहले आप 12वीं पास करेंगे, उसके बाद नीट पास करके एमबीबीएस में दाखिला लेंगे। 

फिर 4.5 साल की पढ़ाई और 1 साल की इंटर्नशिप के बाद आपका एमबीबीएस पूरा होगा। 

जिसके बाद आपको मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में आरपीएम डॉक्टर के रूप में रजिस्ट्रेशन या कहें उसका सर्टिफिकेट लेने के लिए आवेदन करना होगा। 

एक बार आपका रजिस्ट्रेशन हो जाए, तो फिर आप एक आरएमपी डॉक्टर बन जाएंगे, और अपनी medicine practice शुरू कर सकते हैं। 

RMP registration/RPM certification के लिए आपको PMI की website उपलब्ध एक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। 

फॉर्म भरने के बाद आपको वहां सारे जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आपका एजुकेशनल सर्टिफिकेट, एक्सपीरियंस का सर्टिफिकेट आदि सब सबमिट करना होगा।

एक बार आपका एप्लीकेशन एक्सेप्ट हो जाता है, फिर आपको एग्जामिनेशन फीस देना होगा। 

उसके बाद आप की परीक्षा ली जा सकती है। 

और फिर सब कुछ पूरा हो जाने के बाद आप का रजिस्ट्रेशन हो जाता है, आपको आरएमपी का सर्टिफिकेट मिल जाता है। 

मेडिकल में आरएमपी क्या है?

RMP का पुरा नाम registered medical practitioner होता है जिसे हिंदी में पंजीकृत चिकित्सा व्यवसायी कहा जाता है।

आरएमपी डॉक्टर कैसे बन सकते हैं?

मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक चिकित्सा कोर्स पूरा करने के बाद राज्य चिकित्सा परिषद या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ पंजीकृत होकर आप एक आरएमपी डॉक्टर बन सकते हैं।

क्या आरएमपी सर्जरी कर सकता है?

अगर आपने एमबीबीएस पूरी कर ली है और मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन करवा लिया है तो फिर आप भारत में medicine and surgery practice कर सकते हैं।

डॉक्टर सबसे बड़ी डिग्री कौन सी है?

Doctor of medicine (MD) चिकित्सकों और सर्जन के लिए सबसे बड़ी डिग्री होती है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने r.p.m. डॉक्टर के लिए योग्यता के बारे में बात की है। 

यहां हमने आरएमपी सर्टिफिकेशन के लिए जरूरी योग्यताओं के साथ-साथ, आरएमपी डॉक्टर क्या होता है, और कैसे बनते हैं इसके बारे में भी बात की है। 

उम्मीद करते हैं यह लेख आपके लिए इनफॉर्मेटिव रहा होगा। 

इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *