दोस्तों 12वीं पास करने के बाद विद्यार्थियों के पास अंडर ग्रेजुएशन के कोर्स में बहुत से courses में से चुनने का विकल्प होता है, विद्यार्थी अपनी रुचि या फिर 12वीं में अपनी स्ट्रीम के हिसाब से कोर्स चुनते हैं।
बीएससी, बीकॉम या b.a. के अलावा bba भी अंडर ग्रेजुएशन में काफी विद्यार्थियों द्वारा चुना जाता है।
जो विद्यार्थी मैनेजमेंट क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, वे 12वीं के बाद bba चुनते हैं।
अब बहुत से विद्यार्थियों की इच्छा यह होती है कि बी बी ए का कोर्स पूरा करने के बाद वे एक सरकारी नौकरी प्राप्त कर लें।
पर यह सवाल भी कई विद्यार्थियों के मन में रहता है की BBA के बाद गवर्नमेंट जॉब्स कौन-सी हैं?
यहां हर आर्टिकल में हम बीबीए कोर्स करने के बाद के गवर्नमेंट जॉब्स के बारे में बात करेंगे।
जानेंगे कि बी बी ए का कोर्स पूरा कर लेने के बाद विद्यार्थी किन-किन क्षेत्रों में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं?
बीबीए के बाद उम्मीदवारों के पास सरकारी नौकरी के क्या विकल्प रहते हैं?
आज हम जानेंगे
BBA के बाद सरकारी नौकरी
पहले यदि थोड़ा सा बीबीए कोर्स के बारे में बात करें तो इसका पूरा नाम बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन है।
मैनेजमेंट में करियर बनाने की सोचने वाले विद्यार्थी अंडर ग्रेजुएशन में इसी को चुनते हैं।
यह 3 साल की एक पेशेवर डिग्री है, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यवसाय और प्रबंधन के लिए जरूरी शिक्षा प्रदान करना है।
नौकरी के अवसर की बात करें तो आजकल बीबीए ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी क्षेत्र में भी जॉब्स के कई अवसर मौजूद हैं।
BBA graduates एक मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर विभिन्न govt. कंपनियों में सेल्स, मार्केटिंग आदि डिपार्टमेंट में जॉब की तलाश कर सकते हैं।
छोटे पद पर नौकरी लेकर फिर experience के साथ आप उच्च पदों पर भी नौकरी ले सकते हैं।
Management क्षेत्र में BBA के बाद सरकारी नौकरी
बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स खास तौर पर मैनेजमेंट क्षेत्र में ही करियर बनाने के लिए किया जाता है।
इसीलिए जो विद्यार्थी इस क्षेत्र में कैरियर बनाने की सोचते हैं उनके लिए सरकारी नौकरी के कई job profiles हैं।
इन job profiles में निम्नलिखित मुख्य नाम आते हैं –
- Marketing manager
- Finance manager
- Financial analyst
- Research analyst
- Business advisor
Marketing manager
बीबीए के बाद आप सरकारी कंपनियों में मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर नियुक्त हो सकते हैं। मार्केटिंग मैनेजर का काम कस्टमर्स की एक्सपेक्टेशन को समझने का होता है, की उन्हें क्या चाहिए।
मार्केटिंग मैनेजर मैनेजमेंट क्षेत्र में काफी अहम भूमिका निभाते हैं। समय-समय पर कंपनियों द्वारा इस पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाते हैं और बी बी ए पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
Finance manager
Financial manager का काम भी company के लिए काफी जिम्मेदारी भरा और जरूरी होता है। एक फाइनेंसियल मैनेजर का काम अपने संगठन की आर्थिक स्थिति या कहें फाइनेंशियल कंडीशन को मजबूत बनाने का होता है।
सरकारी कंपनियां और संगठन इस पद पर भर्ती के लिए भी समय-समय पर आवेदन मांगते हैं जिसके लिए BBA पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
Financial analyst
मैनेजमेंट के क्षेत्र में फाइनेंशियल एनालिस्ट का काम भी काफी जरूरी होता है। बी बी ए पास कर चुके उम्मीदवार सरकारी कंपनियों और संगठनों में फाइनेंशियल एनालिस्ट के तौर पर सरकारी नौकरी कर सकते हैं।
आसान शब्दों में एक फाइनेंशियल एनालिस्ट का काम उस कंपनी में नए कर्मचारियों की भर्ती, उनके साक्षात्कार और भर्ती की पूरी प्रक्रिया की देखरेख करने का होता है।
Research analyst
हिंदी में इसे अनुसंधान विश्लेषक कहा जाता है। सरकारी कंपनियों और दूसरे संगठनों में इस पद पर भी भर्ती होती है।
एक research analyst का काम मार्केट और कस्टमर के बारे में जानकारी प्राप्त करने का होता है जिससे कि वह उन दोनों की जरूरत और पूर्ति को समझ सके।
बिजनेस फील्ड में यह चीज काफी जरूरी होती है, बीबीए के बाद आप किसी अच्छे कंपनी में रिसर्च एनालिस्ट के तौर पर अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
Business advisor
चूंकि Business administration व्यापार और उसके प्रबंधन की ही पढ़ाई है, इसीलिए इसके विद्यार्थी बिजनेस एडवाइजरी यानी व्यापार सलाहकार के तौर पर भी नौकरी ले सकते हैं, और वह भी सरकारी।
व्यापार सलाहकार का काम व्यापार शुरू करने और व्यापार को बढ़ाने आदि के बारे में योजना बनाने का होता है। BBA के बाद यदि बिजनेस एडवाइजर की नौकरी करके आप कुछ अनुभव ले लेते हैं, तो फिर दूसरी बड़ी कंपनी में आपको अच्छे खासे वेतन के साथ उच्च पद पर नौकरी मिल सकती है।
इन सबके अलावा भी मैनेजमेंट क्षेत्र में और कई ऐसी सरकारी नौकरियां होती हैं, जिनके लिए बी बी ए पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को सरकारी नौकरियों से संबंधित सूचनाओं के बारे में इंटरनेट आदि पर देखते रहना चाहिए। भर्ती निकाले जाने पर उम्मीदवार उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
दूसरे क्षेत्रों में BBA के बाद सरकारी नौकरी
BBA का कोर्स पूरा कर लेने के बाद विद्यार्थी सिर्फ मैनेजमेंट के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि दूसरे सरकारी क्षेत्रों में भी सरकारी नौकरी ले सकते हैं।
और बहुत से विद्यार्थी मैनेजमेंट क्षेत्र को छोड़कर इन दूसरे क्षेत्रों में भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं।
आज के समय में बीबीए पास उम्मीदवार बहुत से सरकारी नौकरियों के लिए पात्र होता है।
क्योंकि बीबीए करने के बाद विद्यार्थी ग्रेजुएट हो जाते हैं इसीलिए वह देश के लगभग सभी सरकारी विभागों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं, और परीक्षा पास करके नौकरी पा सकते हैं।
इन अन्य क्षेत्रों में सबसे पहले रेलवे आता है। बी बी ए पास उम्मीदवार इंडियन रेलवेज में, Railway Clerk / TC / Ticket Collector, Station master, Station supervisor, Traffic Apprentice, Stenographer आदि पद पर सरकारी नौकरी ले सकते हैं।
फिर वे कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं को पास करके सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके बाद उम्मीदवार सरकारी बैंकों में क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट और PO आदि पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अलग-अलग राज्यों के स्टेट डिपार्टमेंट में जो भर्ती निकलती है, उम्मीदवार उनके लिए आवेदन कर सकते हैं।
इनमें पुलिस विभाग मुख्य है, जिनमें कॉन्स्टेबल, सब इंस्पेक्टर, और इंस्पेक्टर आदि जैसे पदों पर भर्ती निकलती है।
फिर defense field तो है ही, BBA पास उम्मीदवार भारतीय सेना भारतीय वायु सेना नेवी या फिर अर्ध सैनिक बलों में भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा सरकारी नौकरी के लिए आयकर विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, डाक विभाग, सड़क परिवहन विभाग, राजस्व विभाग आदि हैं।
फिर यदि उम्मीदवार चाहे तो सिविल सेवा में नौकरी की तरफ भी जा सकते हैं जिनमें आईएएस आईपीएस जैसे सबसे कुछ पदों की सरकारी नौकरियां आती हैं।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बीबीए कोर्स के बाद सरकारी नौकरी के बारे में बात की है। हमने जाना की बीवी के पास करने के बाद उम्मीदवार के पास कौन-कौन से सरकारी नौकरी के अवसर होते हैं।
विद्यार्थी मैनेजमेंट क्षेत्र में सरकारी नौकरी ले सकते हैं या फिर दूसरे क्षेत्रों में भी। कोर्स के बाद की नौकरियों के अवसर के बारे में पता होना जरूरी है ताकि विद्यार्थी अपने करियर के लिए बेहतर निर्णय ले सकें।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।