इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘बैंक में नौकरी के लिए कौन सा कोर्स करें?’।
बैंक में नौकरी लेने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए?
बैंकिंग जॉब के लिए कौन सा कोर्स करें?
दोस्तों बहुत से विद्यार्थी बैंकिंग को सबसे अच्छे करियर विकल्प के रूप में देखते हैं।
ऐसे विद्यार्थी जो आगे चलकर बैंकिंग में अच्छा करियर बनाना चाहते हैं, उन सभी के मन में यह एक सवाल शुरुआत में जरूर ही आता है कि वे बैंक में नौकरी के लिए कौन सा कोर्स करें?
यानी बैंक में नौकरी लेने के लिए सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
आज के इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में जानेंगे, कि भारत में एक अच्छी बैंकिंग जॉब लेने के लिए विद्यार्थियों के पास कौन-कौन से कोर्स करने का विकल्प है?
कौन-कौन से ऐसे कोर्स हैं जिन्हें करने पर विद्यार्थी बैंक में एक अच्छी जॉब ले सकते हैं?
आज हम जानेंगे
बैंक में नौकरी के लिए कौन सा कोर्स करें?
भारत में, एक अच्छी बैंकिंग जॉब लेने के लिए आप निम्नलिखित courses की तरफ़ जा सकते हैं –
- B.com (Bachelor of Commerce)
- BBA (Bachelor of Business Administration) in Banking and Finance
- CA (Chartered Accountancy)
- CS (Company Secretary)
- BFIA (Bachelor of Financial and Investment Analysis)
- MBA (Master of Business Administration) in Banking and Finance
- Diploma in Banking and Finance
- M.Com (Master of Commerce) in Banking and Finance
- BBM (Bachelor of Banking Management)
- B.Econ (Bachelor of Economics)
- आदि
ये सभी ऐसे courses हैं जिनमें आपको बैंकिंग सेक्टर में एक अच्छी जॉब लेने के लिए जरूरी knowledge और skills दी जाती है।
वैसे तो अगर आप बैंकिंग जॉब के लिए उपलब्ध सारे courses को देखने जाएंगे तो इसमें आपको बहुत सारे विकल्प मिलेंगे।
आपको अंडर ग्रेजुएट लेवल (12वीं के बाद), पोस्ट ग्रेजुएट लेवल (ग्रेजुएशन के बाद), डिप्लोमा लेवल, सर्टिफिकेट लेवल सभी में banking courses देखने को मिल जाएंगे।
लेकिन उनमें से कुछ टॉप courses ही सबसे ज्यादा विद्यार्थियों द्वारा चुने जाते हैं और यही courses आपको professional banking jobs के लिए तैयार भी करते हैं।
ऊपर हमने जिन सबसे पॉपुलर बैंकिंग courses के नाम देखें हैं उनकी अवधि, योग्यता, specialisation options आदि अलग-अलग हैं।
और फिर एक और बहुत जरूरी बात यह भी है कि भारत में एक बैंक में जॉब लेने के लिए आपको इन courses के साथ-साथ आपको banking exams (IBPS या bank specific exams) भी पास करना होता है तब ही आपको आपकी नौकरी मिलती है।
तो सिर्फ़ इन courses की डिग्री के आधार पर आपको बैंक में कोई अच्छी जॉब नहीं मिल जाएगी, उसके लिए आपको अलग से निर्धारित परीक्षा अच्छे अंकों से पास करनी होगी।
हां, बैंकिंग की पढ़ाई के लिए ये सारे ही कुछ सबसे अच्छे उपलब्ध courses हैं।
बैंक की नौकरी के लिए कौन सी पढ़ाई करें?
तो बैंक में एक अच्छी नौकरी लेने के लिए आप 12वीं के बाद या फिर जो भी आपकी योग्यता है उस हिसाब से ऊपर बताए गए courses के लिए जा सकते हैं।
अब हम एक-एक करके ऊपर की सूची में बताए गए इन courses के बारे में थोड़ा विस्तार से बात कर लेते हैं –
B.com (Bachelor of Commerce)
12वीं के बाद बीकॉम बहुत से विद्यार्थियों की choice होती है।
बीकॉम कोर्स में आपको कॉमर्स और फाइनेंस (जो की बैंकिंग के लिए बहुत जरूरी है) को foundation से पढ़ाया जाता है।
विशेष तौर पर बैंकिंग जॉब में रुचि रखने वाले विद्यार्थी 12वीं के बाद B.Com in Banking and Finance या b.com in banking management आदि में से कुछ कर सकते हैं।
BBA (Bachelor of Business Administration) in Banking and Finance
BBA को वैसे तो विद्यार्थी बिजनेस कोर्स के रूप में जानते हैं, लेकिन BBA in Banking and Finance कोर्स में विद्यार्थियों को बैंकिंग और फाइनेंस से रिलेटेड चीज़े पढ़नी होती हैं, जिससे कि वे banking और financial sectors में एक अच्छा करियर बना सकते हैं।
12वीं के बाद BBA भी एक काफी पॉपुलर अंडर ग्रेजुएट कोर्स है।
CA (Chartered Accountancy)
कॉमर्स के फील्ड के सबसे प्रतिष्ठित कोर्स और करियर ऑप्शंस में एक नाम CA यानी Chartered Accountant का जरूर आता है।
CA का काम अकाउंट और फाइनेंस मैनेजमेंट आदि का ही होता है, इसीलिए इन कोर्स को करके इसकी परीक्षा पास कर लेने के बाद एक CA के रूप में आप काफी अच्छी बैंकिंग जॉब का सकते हैं।
CS (Company Secretary)
थोड़ा बहुत CA की ही तरह CS यानी Company Secretary भी एक अच्छी बैंकिंग जॉब के लिए काफी अच्छा विकल्प है।
Compliance और governance rolls में विशेष तौर पर बैंकिंग सेक्टर में CS का काफी ज्यादा महत्व होता है।
तो यह कोर्स भी बैंकिंग फील्ड में आपको काफी अच्छी नौकरी दिला सकता है।
BFIA (Bachelor of Financial and Investment Analysis)
ऐसा हो सकता है कि कुछ विद्यार्थी इस BFIA कोर्स के बारे में उतना नहीं जानते हों, पर अच्छी banking job के लिए यह भी एक अच्छा ऑप्शन है।
BFIA कोर्स मुख्य तौर पर financial analysis, investment strategies और banking principles के बारे में सिखाता है, जो कि बैंकिंग सेक्टर के लिए बहुत जरूरी है।
इन्हें भी पढ़ें
MBA (Master of Business Administration) in Banking and Finance
अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन में आप MBA specialisation in Banking and Finance करके भी काफी अच्छी बैंकिंग जॉब्स के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।
बैंकिंग और फाइनेंस में MBA आपको अच्छे बैंकिंग करियर के लिए knowledge और skills देता है।
Diploma in Banking and Finance
डिग्री courses के अलावा Diploma in Banking and Finance भी एक अच्छा बैंकिंग कोर्स है, जिसमें आपको finance और banking से related चीज़ों की प्रैक्टिकल नॉलेज भी दी जाती है।
साइंस या कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद आप बैंकिंग और फाइनेंस में डिप्लोमा कर सकते हैं।
M.Com (Master of Commerce) in Banking and Finance
B.Com पूरी कर लेने के बाद इसी के higher studies में M.Com भी कर सकते हैं।
M.Com in Banking and Finance कोर्स आपको इस sectors में काम करने के लिए जरूरी नॉलेज और स्किल और ज्यादा विस्तार से देता है।
एमकॉम कर लेने के बाद आपको बैंक में और भी ऊंचे पद पर अच्छी नौकरी मिल सकती है।
BBM (Bachelor of Banking Management)
ऐसे विद्यार्थी जो बैंकिंग में ऑपरेशंस और मैनेजमेंट में अच्छी जॉब चाहते हैं उनके लिए 12वीं के बाद BBM (Bachelor of Banking Management) एक काफी अच्छा कोर्स ऑप्शन है।
Banking Management और operations से संबंधित बहुत सी अच्छी नौकरियां होती हैं।
B.Econ (Bachelor of Economics)
यह कोई specialised banking course तो नहीं है, लेकिन बैचलर आफ इकोनॉमिक्स में आपको अर्थशास्त्र के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है जिसमें Banking, Finance, economy आदि से संबंधित चीज़े ही होती हैं।
जो कि बैंकिंग में करियर बनाने के लिए काफी relevant रहता है।
अब इनके अलावा भी और कई पॉपुलर कोर्सेज हो सकते हैं जिन्हें करने के बाद आप बैंकिंग में एक अच्छा करियर बना सकते हैं।
पर वे courses भी कहीं न कहीं इन्हीं से संबंधित होते हैं।
प्रोफेशनल डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेज के अलावा शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स भी होते हैं, जो कि कई बार किसी विशेष बैंकिंग जॉब के लिए आपको एलिजिबल बनाते हैं।
पर बैंकिंग में एक अच्छा करियर बनाने के लिए आपको प्रोफेशनल डिग्री कोर्सेज की तरफ ही देखना चाहिए।
बैंक में नौकरी पाने के लिए आपको बैंकिंग परीक्षाएं जैसे IBPS या SBI आदि की परीक्षा पास करनी होती है।
बैंकिंग की पढ़ाई के लिए आप 12वीं के बाद B.com, BBA, CA, CS, MBA, diploma in banking आदि में से कोई कोर्स कर सकते हैं।
B.com, BBA, CA, CS, MBA, Banking में Diploma आदि कोई भी कोर्स करके और फिर बैंकिंग परीक्षा पास करके आप बैंक में नौकरी ले सकते हैं।
IBPS PO, IBPS clerk, SBI PO, SBI clerk, IBPS RRB, RRB grade B जैसी और भी कई परीक्षाएं हैं जो बैंकिंग के लिए ली जाती हैं।
पूरे साल भर में कई अलग-अलग बैंकों और परीक्षण एजेंसियों द्वारा बैंकिंग परीक्षाएं ली जाती हैं।
ग्रेजुएशन के बाद बैंक में नौकरी पाने के लिए आपको बैंकिंग के लिए आयोजित IBPS की परीक्षा अच्छे अंको से पास करनी होगी।
Conclusion
ऊपर इस आर्टिकल में हमने बैंक में नौकरी के लिए कौन सा कोर्स करें?, इसके बारे में बात की है।
B.com, BBA, CA, CS, MBA, diploma in banking आदि कुछ सबसे पॉपुलर कोर्स हैं जिन्हें करके आप एक अच्छी बैंकिंग जॉब ले सकते हैं।
उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए कुछ informative रहा होगा।
इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।