Polytechnic में कितने विषय होते हैं? | Polytechnic Subject In Hindi

polytechnic में कितने विषय होते हैं? Polytechnic में कौन कौन से course होते हैं? Polytechnic के अंतर्गत कौन कौन से कोर्स आते हैं?

Polytechnic course से जुड़े इस तरह के सवाल पॉलिटेक्निक करने की सोचने वाले विद्यार्थियों के मन में अक्सर ही आते हैं।

दोस्तों आज के समय में डॉक्टर या इंजीनियर आदि को छोड़ दे तो करियर के और भी कई अच्छे विकल्प बचते हैं और पॉलिटेक्निक की पढाई भी भी उन्हीं में से एक है।

बहुत से विद्यार्थी 10वीं या 12वीं के बाद पॉलिटेक्निक के कोर्स में दाखिला लेते हैं।

आज इस लेख में हम यहां मुख्य तौर पर पॉलिटेक्निक के विषयों या कहें तो पॉलिटेक्निक के अंतर्गत आने वाले courses के बारे में बात करेंगे।

पॉलिटेक्निक करने की सोचने वाले बहुत से विद्यार्थियों को इस संबंध में पूरी जानकारी नहीं होती, इसके अंतर्गत कई सारे course आते हैं और उन सभी के बारे में विद्यार्थियों को पता होना जरूरी है,

Polytechnic में कितने विषय होते हैं?

जिससे वे अपने रुचि और सुविधा के अनुसार पॉलिटेक्निक के विषय का चुनाव कर सके। पहले संक्षिप्त में जानते हैं कि पॉलिटेक्निक क्या है, और फिर यह कि इसके अंतर्गत कौन कौन से कोर्स आते हैं।

आज हम जानेंगे

Polytechnic क्या है?

पॉलिटेक्निक एक popular diploma course है, जिसे विद्यार्थी 10th पास करने के बाद या 12th पास करने के बाद कर सकते हैं।

इस कोर्स की मदद से आप mechanical इंजिनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग या फिर किसी भी इंजीनियरिंग फील्ड में diploma सकते हैं।

ये कोर्स पुरे तीन साल का होता है। इस कोर्स की खासियत यह है की आप पॉलिटेक्निक का कोर्स करने के बाद डायरेक्ट डिग्री के लिए बी.टेक के second year यानि दुसरे साल में एडमिशन ले सकते हैं,

मतलब अगर आपने Chemical Engineering में पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा किया है, और इसके बाद अगर आप डिग्री करना चाहते है तो आप direct b.tech के सेकंड इयर में इंजीनियरिंग में एडमिशन ले सकते है।

इस कोर्स में बहुत सारे कोर्स और ब्रांच होते है, तो आप आपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं।

पॉलिटेक्निक के कोर्स में एडमिशन के लिए आपको common entrance test देना होता है जिसे पास करने पर आपको एक सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज मिलता है।

जिसकी फीस कम होती है। पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा की डिग्री बहुत सारे नौकरियों के लिए मांगी जाती है, पॉलिटेक्निक के बाद उम्मीदवार कई नौकरियों के लिए योग्य हो जाते हैं।

Polytechnic के Subjects

आज के समय में पॉलिटेक्निक का कोर्स किए हुए उम्मीदवारों की मांग काफी ज्यादा रहती है इसीलिए देश के कई सारे कॉलेजेस अलग-अलग विषयों में पॉलिटेक्निक का कोर्स offer करते हैं।

जिसमें से विद्यार्थी अपने intrest के विषय में डिप्लोमा कर सके। भारत सरकार द्वारा भी कई सरकारी कॉलेज पॉलिटेक्निक की पढ़ाई के लिए खोले गए हैं।

इसके अलावा बहुत से प्राइवेट और अर्ध सरकारी कॉलेजेस भी है जो अलग-अलग विषयों में पॉलिटेक्निक का कोर्स offer करते हैं।

कुल मिलाकर अलग-अलग कॉलेजेस द्वारा पॉलिटेक्निक में विद्यार्थियों को अलग-अलग विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान की जाती है। भारत में कुछ सबसे लोकप्रिय polytechnic courses निम्नलिखित है –

  • Diploma in Electronics and Communication
  • Diploma in Textile Engineering
  • Diploma in Electrical Engineering
  • Diploma in Interior Decoration
  • Diploma in Mechanical Engineering
  • Diploma in Chemical Engineering
  • Diploma in Instrumentation and Control Engineering
  • Diploma in Computer Science and Engineering
  • Diploma in Civil Engineering
  • Diploma in Automobile Engineering
  • Diploma in Fashion Engineering
  • Diploma in Ceramic Engineering
  • Diploma in Art and Craft
  • Diploma in Petroleum Engineering
  • Diploma in Aerospace Engineering
  • Diploma in Mining Engineering
  • Diploma in Plastics Engineering
  • Diploma in Agricultural Engineering
  • Diploma in Food Processing and Technology
  • Diploma in IT Engineering
  • Diploma in Electronics and Telecommunication Engineering
  • Diploma in Aeronautical Engineering
  • Diploma in Automobile Engineering
  • Diploma in Genetic Engineering
  • Diploma in Biotechnology Engineering
  • Diploma in Metallurgy Engineering
  • Diploma in Motorsport Engineering
  • Diploma in Environmental Engineering
  • Diploma in Dairy Technology and Engineering
  • Diploma in Production Engineering
  • Diploma in Power Engineering
  • Diploma in infrastructure engineering

10 best Polytechnic के कोर्स

जैसा कि हमने जाना कि पॉलिटेक्निक में कई सारे विषय होते हैं, उम्मीदवार अपने हिसाब से किसी भी विषय में डिप्लोमा कर सकते हैं।

पर उन अलग-अलग courses में से कुछ कोर्स काफी लोकप्रिय है जो काफी सारे विद्यार्थियों द्वारा चुने जाते हैं।

पॉलिटेक्निक में कुछ सबसे ज्यादा चुने जाने वाले courses निम्नलिखित हैं –

1. Computer Science Engineering में Diploma

कंप्यूटर और आईटी सेक्टर आज के समय में सबसे ज्यादा तेजी से विकास करते क्षेत्रों में से हैं और इसीलिए कंप्यूटर में डिग्री धारकों की मांग भी रहती है।

बहुत से विद्यार्थी पॉलिटेक्निक में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करते हैं। क्योंकि इससे उन्हें आईटी सेक्टर में आसानी से जॉब मिल जाती है।

इसमें आप कोडिंग इत्यादि के बारे में सीखते हैं और इसके बाद आप कंप्यूटर रिलेटेड कंपनिययो और दूसरी प्राइवेट कंपनियों में भी आसानी से जॉब पा सकता है।

2. Civil Engineering में Diploma

यह भी पॉलिटेक्निक में बहुत विद्यार्थियों द्वारा चुने जाने वाले कोर्स में से है। यह कंस्ट्रक्शन के काम से संबंधित होता है।

सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्रों में कंस्ट्रक्शन के काम में जॉब मिलने की संभावना रहती है इसलिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा भी अच्छा विकल्प रहता है।

3. Electrical Engineering में Diploma

polytechnic सुनने वाले बहुत से विद्यार्थी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करते हैं।

हर क्षेत्र में ही electricity और electronics से संबंधित कार्य होते हैं, जिन्हें करने के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की जरूरत पडती है।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के भी नौकरी के कई अवसर रहते हैं।

4. Mechanical Engineering में Diploma

इस कोर्स के अंतर्गत machine fitting, machine design और mechanics आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।

mechanical engineering के क्षेत्र में भी कैरियर के बहुत से ऑप्शन मिलते हैं। इसमें डिप्लोमा के बाद आप आसानी से एक अच्छी नौकरी ले सकते हैं।

5. Electronics and Communication Engineering में Diploma

इस कोर्स के अंतर्गत आपको digital electronics और basic communication के बारे में पढ़ाया जाता है।

यह कोर्स भी पॉलिटेक्निक में बहुत से विद्यार्थियों द्वारा चुना जाता है इसके बाद भी कई क्षेत्रों में नौकरी के अच्छे अवसर रहते हैं।

6. Automobile engineering में Diploma

ऑटोमोबाइल का क्षेत्र भी आज का समय में विकास पर है ऐसे में इस विषय में डिप्लोमा डिग्री धारकों की मांग भी ज्यादा रहती है।

इस कोर्स के दौरान आपको ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारे में पढ़ाया जाता है। इसके बाद उम्मीदवार अच्छी नौकरी के योग्य हो जाते हैं।

Biotechnology में diploma

biotechnology को जीव विज्ञान रसायन विज्ञान का मिश्रण कह सकते हैं। पॉलिटेक्निक के इस कोर्स में आपको बायो टेक्नोलॉजी से संबंधित चीजे पढ़ाई जाती है।

बायोटेक्नोलॉजी का क्षेत्र भी काफी बड़ा है और इस कोर्स के बाद उम्मीदवार के लिए नौकरी के कई विकल्प रहते हैं।

7. Chemical Engineering में Diploma

पॉलिटेक्निक में chemical engineering में diploma भी बहुत से विद्यार्थियों द्वारा चुना जाता है। Course के दौरान केमिस्ट्री से संबंधित चीजें पढ़ाई जाती है।

इस कोर्स के बाद भी सरकारी और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर्स में नौकरी के कई अवसर रहते है।

8. Agricultural Engineering में Diploma

एग्रीकल्चर के फील्ड में तो खेती-बाड़ी और इससे संबंधित दूसरी चीजों के बारे में ही पढ़ाई होती है। एग्रीकल्चर का क्षेत्र असल में काफी बड़ा है।

पॉलिटेक्निक में एग्रीकल्चर के क्षेत्र में डिप्लोमा करने से उम्मीदवार के लिए कई क्षेत्रों में नौकरी के अवसर खुलते हैं।

9. Aerospace Engineering में Diploma

Aerospace sector भी आज के समय में काफी विकास पर है। कोर्स के दौरान आपको एयरोस्पेस और फ्लाइट आदी से संबंधित चीजें पढ़ाई जाती है।

Aerospace engineering में diploma करने के बाद उम्मीदवार के पास सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में कई नौकरियों के विकल्प रहते हैं।

Conclusion

आज यहां इस लेख में हमने पॉलिटेक्निक के subjects के बारे में जानकारी प्राप्त की, हमने जाना कि पॉलिटेक्निक के अंतर्गत कितने कोर्स आते हैं। साथ ही हमने पॉलिटेक्निक के सबसे लोकप्रिय courses की भी चर्चा की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *